विवेकानन्द युवा परिषद के प्रदेश प्रमुख मनोनीत

 

वाराणसी। विशाल भारत संस्थान ने उत्तर प्रदेश से 10 हजार युवाओं को सोशल लीडरशिप हेतु प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रत्येक जनपद में युवा परिषद का गठन किया जा रहा है। विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डॉ० अर्चना भारतवंशी ने यूपी कालेज के पूर्व उपाध्यक्ष एवं सुभाषवादी नेतृत्वकर्त्ता विवेकानन्द सिंह को उत्तर प्रदेश का युवा प्रमुख मनोनीत किया है। विवेकानन्द सिंह को युवाओं को प्रशिक्षित करने एवं देश सेवा से जोड़ने की जिम्मेदारी दी गयी है। प्रत्येक जनपद में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सोशल लीडरशिप ट्रेनिंग सेंटर खोलने की योजना पर संस्थान कार्य कर रहा है। प्रशिक्षित युवा सरकार के साथ सहयोग करेंगे और किसी भी आपदा और अशांति के समय प्रशासन का सहयोग करेंगे। विवेकानन्द सिंह को युवाओं को देश सेवा के लिए तैयार करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के विचारों को गांव-गांव तक पहुँचाने के लिये युवा परिषद कार्य करेगा।

Back to top button