मनोरमा नदी का होगा पुनरुद्धार डीएम ने किया रिपोर्ट तलब

मनोरमा नदी का होगा पुनरुद्धार डीएम ने किया रिपोर्ट तलब

उप्र बस्ती जिले में डीएम प्रियंका निरंजन ने मनोरमा नदी के पुनरुद्धार के लिए सप्ताह भर के भीतर सर्वे करके रिपोर्ट जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों से तलब किया है। अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यशाला में उन्होंने बताया कि जिले में गुजर रही मनोरमा नदी प्रवाहित होती है। परशुरामपुर ब्लाक में 18, विक्रमजोत में 8, बहादुरपुर में 26 तथा कुदरहा ब्लॉक के दस ग्रामों समेत कुल 62 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। मई माह के आखिर तक यह पुनरुद्धार कार्य पूरा किया जाएगा ताकि बरसात में जल संरक्षण का कार्य किया जा सके। फसल को नुकसान न हो तथा नदी प्राकृतिक रूप से प्रवाहित हो। मनोरमा सर्वे में पानी के बहाव की स्थिति, शिल्ट एवं जलकुंभी सफाई की आवश्यकता, मनोरमा नदी से जुड़ने वाले नालों की संख्या, नदी के एक किलोमीटर एरिया में उपलब्ध तालाबों की कुल संख्या तथा विगत पांच वर्षों में कराए गए तालाबों में खुदाई का कार्य की सूचना देना होगा। इसके आधार पर मनोरमा नदी की सफाई की कार्य योजना तैयार की जाएगी।सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने कहाकि मनोरमा नदी अवध क्षेत्र के 84 कोसी परिक्रमा पथ पर तथा इस नदी के तट पर मखौड़ा तथा श्रृंगीनारी प्रमुख स्थल स्थित है। भविष्य में अयोध्या के विकास को देखते हुए इस क्षेत्र का महत्व बढ़ जाता है। एक्सईन सिंचाई सरयू नहर खंड- 4 राकेश कुमार गौतम ने बताया कि इस नदी की पुनरुद्धार के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय से तकनीकी सहायता ली जा रही है। डीसी मनरेगा संजय शर्मा ने बताया कि जल संरक्षण के लिए मनरेगा से कार्य कराए जाने की अनुमति है। कार्यशाला में नोडल/ जिला स्तरीय अधिकारीगण, बीडीओ, संबंधित ग्राम पंचायत के लेखपाल, ग्राम प्रधान, सचिव व तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button