हमीरपुर जिले में दबिश देने गये दारोगा को बदमाशों ने मारी गोली,कानपुर रेफर
सुबह हुई मुठभेड मे एक बदमाश गिरफ्तार,दोनो पैरों में लगी गोली

हमीरपुर जिले के पतारा गांव मे तमंचा लहराने वाले ब्यक्ति का पता लगाने गयी पुलिस टीम पर रविवार की रात एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने गोली चला दी। जिससे पतारा चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार यादव गंभीर रुप से घायल हो गये। उन्हे फौरन हमीरपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद घायल दारोगा को बेहतर इलाज के लिये कानपुर रेफर कर दिया गया है। दूसरी तरफ मामले को गंभीरता से लेते हुये हमीरपुर के पुलिस अधिकारियों ने गोली चलाने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश शंभू कुशवाहा को सोमवार को तडके पतारा गांव के पास घेर लिया, और मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके दोनो पैरों में गोली लगी है।
कुरारा थाना पुलिस के मुताबिक पतारा गांव निवासी शंभू कुशवाहा का करीब छह दिन पहले तमंचा लहराते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। मामले की जांच में कुरारा थाने के पतारा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार यादव (40) अपने तीन सिपाहियों के साथ रविवार रात करीब 8.00 बजे दबिश देने गए थे। तभी झाड़ियों में छुपे बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। एक गोली चौकी इंचार्ज के बाएं बाजू में लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। सूचना पर एएसपी मायाराम वर्मा, सीओ सदर राजेश कमल, सहित चार थानों की पुलिस ने गांव को घेर लिया। देर रात तक एएसपी मायाराम के नेतृत्व में चार थानों का फोर्स कांबिंग में जुटा रहा। सोमवार तड़के करीब 3.30 बजे नैठी रोड के पास मुठभेड़ में शंभू को गिरफ्तार कर लिया गया। डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि शंभू के दोनो पैरों मे गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमीरपुर एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा का कहना है कि रविवार देर शाम सूचना मिली थी कि तमंचा लहराने वाला शंभू अपने गांव के पास ही छुपा है। जिसके बाद पतारा चौकी इंचार्ज अपने हमराही सिपाहियोंअभिषेक,और ओमकरन के साथ दबिश देने पहुंचे। यहां बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फिलहाल घायल चौकी इंचार्ज खतरे से बाहर हैं। चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए कानपुर रेफर कर दिया है। गोली चलाने वाले मुख्य बदमाश शंभू को गिरफ्तार कर लिया गया है।