गोरखपुर का ईनामी माफिया अजीत शाही पुलिस को चकमा देकर किया कोर्ट में आत्मसमर्पण

गोरखपुर। गोरखपुर का ईनामी अपराधी पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। गोरखपुर पुलिस उसकी तलाश ही करती रही वह गुरुवार को अदालत में हाजिर होकर झटका दे दिया। गोरखपुर का 25 हजार रुपये का इनामी माफिया अजीत शाही ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस और एसटीएफ को उसकी तलाश कई दिनों से थी। बता दें कि बुधवार को एसएसपी ने इनाम की राशि बढ़ाने के लिए आईजी के पास फाइल भेज दी थी। । माफिया अजीत शाही का गैंग डी-4, वर्ष 2010 में पुलिस में रजिस्टर्ड है। माफिया के ऊपर पहला केस 1991 में मारपीट और धमकी का दर्ज हुआ था। उसके बाद शहर के कैंट, खोराबार, शाहपुर, गुलरिहा, गोरखनाथ और खामपार दिवरिया मिलाकर कुल 33 मुकदमें दर्ज हैं। अंतिम मुकदमा वर्ष 2016 में खोराबार थाने में दर्ज हुआ था। इन मुकदमों में से कई में माफिया अजीत शाही कोर्ट से बरी भी हो चुका है

Back to top button