सेंट जेवियर्स स्कूल में विद्यार्थियों ने समर कैंप में सीखे साहस हुनर और कला के गुर
सेंट जेवियर्स स्कूल में विद्यार्थियों ने समर कैंप में सीखे साहस हुनर और कला के गुर
उप्र बस्ती जिले में सेंट जेवियर्स स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई गतिविधियों कराई गयी। जिसमें छात्रों ने साहस हुनर एवं कला का परिचय दिया । कैंप में कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवी तक के लगभग पाच सौ छात्रों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। एक सप्ताह तक चले इस शिविर में छात्रों ने क्राफ्ट, संगीत, मिट्टी कला, योगा, मेहंदी, रोबोटिक क्लास का आयोजन हुआ। अंतिम दिन शनिवार को जिप लाइन, बर्मा बिज, एटीबी माउंटेन बाइक, सोमो सूट तेमोलिने, हिपो बॉन्सिंग पूल क्रासिंग ड्यूल साइकिल, फोम पार्टी, रेन डांस पार्टी पूल पार्टी, टैटू आर्ट, कटपूतली नृत्य और डीजे आदि कार्यक्रम हुआ।
डायरेक्टर राजीव कुमार ने कहा कि समर कैंप गर्मियों की छुट्टी से पहले बच्चों में एक नए जोश का संचार करता है। इस कैंप में हर वर्ष बच्चों को जिंदगी प्रसन्नता से जीने के गुर भी सिखाए जाते हैं। जिससे बच्चों को अपने जीवन में मजबूती से आगे बढऩे में मदद मिलती है।
इस मौके पर
विद्यालय की प्राचार्या एल्विन एफ लाल ,मंडलेश सिंह, प्रदीप त्रिपाठी, देवेश प्रताप सिंह ,शालिनी श्रीवास्तव, हिमांशु चौधरी, रुद्रनाथ यादव ,आशुतोष मिश्र, निर्मला शुक्ल, स्वेता बरनवाल ,गिरिजेश कुमार, सर्वजीत चौधरी, निकिता श्रीवास्तव, गरिमा सिंह आदि ने कार्यक्रम में अपना योगदान दिया ।