संपूर्ण समाधान दिवस में सुनवाई नहीं होने से नाराज बुजुर्ग महिला ने डीएम के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

संपूर्ण समाधान दिवस में सुनवाई नहीं होने से नाराज बुजुर्ग महिला ने डीएम के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

उप्र बस्ती जिले के हर्रैया तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को तब हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की। महिला ने रास्ते की समस्या के समाधान के लिए तहसील में मौजूद डीएम अंद्रा वामसी के सामने पेश हुई।

समाधान का भरोसा मिलने के बाद भी कोल्डड्रिंक की बोतल में छिपाकर लाए पेट्रोल को उसने अपने ऊपर उड़ेल लिया। वह आग लगा पाती इससे पहले ही पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया।पैकोलिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रेवटा हरशरन शुक्ल निवासी मुन्नी देवी पत्नी स्व. सिकंदर अपने बेटे किशन कन्हैया के साथ हर्रैया तहसील में फरियाद लेकर पहुंची थी। मां-बेटे ने आरोप लगाया कि गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने दो वर्ष से उनके घर का रास्ता बंद कर रखा है। पिछले दो वर्षों से थाने से लेकर समाधान दिवस तथा अफसरों के दफ्तर का चक्कर लगाती रही। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। शनिवार को मां-बेटे समाधान की आस में पहुंचे तो फिर उन्हें आश्वासन मिला। इसके बाद मुन्नी देवी ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की। कप्तानगंज, हर्रैया और पैकोलिया पुलिस की टीम ने महिला को हिरासत में ले लिया। डीएम अंद्रा वामसी ने कहा कि उपजिलाधिकारी हरैया जनपद बस्ती की जांच आख्या के अनुसार मौके पर अभिलेख में कोई रास्ता दर्ज नहीं है। आवेदिका द्वारा आबादी की भूमि में पक्के रास्ते की मांग की जा रही है जो उचित नहीं है। आवेदिका की शिकायत निराधार एवं झूठे तथ्यों पर आधारित है। वह अनावश्यक रूप से दबाव बनाने के लिए उक्त कृत्य किया जा रही थी। समाधान दिवस में समाजसेवी चन्द्रमणि पांडेय ने ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर आरोप लगाया कि सुप्रीमकोर्ट के निर्देश व हाईकोर्ट के आदेश के विपरीत तालाब की जमीन पर टोल प्लाजा चौकड़ी चल रहा है और 20 बीघे जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा है।

Back to top button