मुम्बई से सुरत वडोदरा लखनऊ होकर गोरखपुर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, बुकिंग 18 अगस्त से
मुम्बई से सुरत वडोदरा लखनऊ होकर गोरखपुर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, बुकिंग 18 अगस्त से
1️⃣ 09043/44 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर दहानु रोड द्वि साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल
~ बांद्रा टर्मिनस से :- 27 अगस्त के बाद 01 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक (प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को)
~ गोरखपुर से :- 28 अगस्त के बाद 02 सितम्बर से 01 जनवरी 2025 तक (प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को)
● गाड़ी संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल ट्रेन बांद्रा से 31 दिसम्बर 2024 तक प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को रात्रि 00:55 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन सुबह 09:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
● गाड़ी संख्या 09044 गोरखपुर दहानु रोड स्पेशल ट्रेन — गोरखपुर से 01 जनवरी 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को दोपहर 13:00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन रात्रि को 22:30 बजे दहानु रोड पहुँचेगी।
✅ कोच :- जनरल, स्लिपर, थर्ड एसी
➡️ इसका ठहराव गोरखपुर के बाद खलीलाबाद बस्ती मनकापुर गोंडा लखनऊ चारबाग कानपुर सेंट्रल वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी बीना संत हिरदाराम नगर उज्जैन नागदा रतलाम गोधरा वड़ोदरा भरुच सूरत वलसाड वापी पालघर और बोरीवली में दिया गया है।
⛔ इस ट्रेन में बुकिंग मुम्बई से 18 अगस्त सुबह 08:00 बजे शुरु होगी।