Basti News: माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में छाया रहा पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा

Basti News: माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में छाया रहा पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा

उप्र बस्ती जिले में उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के दो दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी एवं प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन मंगलवार को फुटहिया पास एक निजी लान में हुआ। इस दौरान पुरानी पेंशन का मुद्दा जोर शोर से छाया रहा। संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल ओम प्रकाश मिश्र, डीआईओएस जगदीश शुक्ल, संगठन के प्रधान संरक्षक गुमान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित किया। सम्मेलन में पहुंचे सांसद राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षकों की वाजिब मांगों को वह सदन में रखेंगे। प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने शिक्षकों के ज्वलंत समस्याओं से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया। इसमें सेवा सुरक्षा, राजकीयकरण, कार्यालयों में सिटीजन चार्टर तथा पुरानी पेंशन की बहाली सहित एक वर्ष से बंद पदोन्नति प्रक्रिया को तत्काल शुरू कराने संबंधी मुद्दा शामिल रहा। कहा कि सेवा सुरक्षा समाप्त होने से प्रदेश भर में लगातार शिक्षकों का अवैधानिक निलंबन तथा सेवा की समाप्ति व्यापक पैमाने पर हो रही है। सोहनलाल ने कहा कि सेवा सुरक्षा सहित सभी मामलों को लेकर लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशालय का पिछले दिनों घेराव किया गया था। इस पर शिक्षा निदेशक ने समिति गठित कर शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित निदान करने का भरोसा दिया था। प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुशवाहा ने कहा कि जब तक हम सभी शिक्षक संगठित नहीं होंगे तब तक हमारी पुरानी उपलब्धियां छीनती रहेंगी। प्रदेश संरक्षक डॉ. हरिप्रकाश यादव, कौस्तुभ सिंह, बिजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Back to top button