सीएम कार्यक्रम में बडा हादसा होते बचा,कॉफी मशीन मशीन में विस्फोट से दो घायल
सीएम कार्यक्रम में बडा हादसा होते बचा,कॉफी मशीन मशीन में विस्फोट से दो घायल
विस्फोट के समय मुख्य मंत्री एल्गिन चरसडी तटबंध का कर रहे थे निरीक्षण
गोण्डा।मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ क्षेत्र ऐली परसौली स्थित भिखारीपुर सकरौरा तटबंध का निरीक्षण कर रहे थे इस बीच कार्यक्रम स्थल पर बडी घटना होते होते बची है कैटरिंग ऐरिया मे लगी काफी मशीन मे अचानक विस्फोट होने से अफरा तफरी मच गयी विस्फोट से मशीन का आपरेटर व अभिसूचना विभाग का एक सिपाही घायल हो गया है।
बताते चले की शनिवार को मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ उमरीबेगमगंज के ऐली परसौली भिखारीपुर सकरौरा तटबंध एल्गिन चरसडी का निरीक्षण करने पहुंचे थे।कार्यक्रम स्थल पर न पहुंच कर हेलीकॉप्टर से उतरते ही सीधे निरीक्षण स्थल पर पहुंच गये। मुख्य मंत्री तटबंध का निरीक्षण कर ही रहे थे की इसी बीच कार्यक्रम स्थल के बगल बनाये गये खान पान के कैम्प मे लगी काफी मशीन मे एका एक अचानक विस्फोट हो गया ।धमाके की आवाज सुनकर प्रशासनिक अधिकारियो मे हडकंप मच गया। धमाका इतना जबरदस्त था की काफी मशीन के चिथडे उड गये।सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात अभिसूचना इकाई का सिपाही आदित्य व कॉफी मशीन का ऑपरेटर संदीप घायल हो गया।
धमाके की आवाज सुनकर कार्यक्रम स्थल पर अफरा तफरी मच गयी प्रशासन के आला अफसर और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भागकर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों घायलों को तत्काल ऐंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी धमाके के बाद बिखरे मलबे को हटवाया है। गरीमत यह रही की मुख्य मंत्री उस समय तटबंध का निरीक्षण कर रहे थे।
जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया है कि मुख्य मंत्री के आगमन पर कार्यक्रम स्थल पर कैटरिंग एरिया मे काफी मशीन लगाई गयी थी जिसके फटने से कॉफी मशीन पर लगा आपरेटर सहित दो लोग घायल हो गये जिन्हे जिला अस्पताल भेजा गया है।पुलिस अधीक्षक सहित हम लोग इस की जानकारी कर रहे। जिस समय मशीन फटी है मुख्य मंत्री कार्यक्रम स्थल से लगभग डेढ किलोमीटर दूर तटबंध का निरीक्षण कर रहे थे।