सीएमओ की जांच में मिले 10 कर्मी अनुपस्थित सभी का रोका वेतन

सीएमओ की जांच में मिले 10 कर्मी अनुपस्थित सभी का रोका वेतन

उप्र बस्ती ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों की चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लेने सोमवार सुबह सीएमओ डॉ. आरएस दूबे सीएचसी परशुरामपुर पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहले चिकित्सकों व कर्मचारियों की उपस्थिति जांची, जिसमें चिकित्सक समेत आठ कर्मी अनुपस्थित मिले। इन सभी का वेतन रोक दिया।

सीएमओ सुबह नौ बजे अचानक सीएचसी परशुरामपुर पहुंचे तो उपस्थित डॉक्टर और कर्मी दंग रह गए। सीएमओ ने अधीक्षक कक्ष में पहुंचे। वहां उपस्थिति रजिस्टर की जांच की, जिसमें आरबीएसके के चिकित्सक डॉ. नदीम अहमद, नेत्र परीक्षण अधिकारी राम गोपाल, ममता देवी स्टाफ नर्स, एएनएम शुभा वर्मा, एनिल मिश्रा, काउंसलर दिनेश शर्मा, स्टाफ नर्स दीपिका पाल, स्टॉफ नर्स मांगलेस अनुपस्थित मिले। इन सभी का वेतन रोक दिया है। सीएमओ ने कहा कि ड्यूटी के प्रति लापरवाह डॉक्टर और कर्मी बक्शे नहीं जाएंगे। इसके बाद सीएमओ सब सेंटर कोहराये पहुंचे। ताला लटकता मिला सीएमओ नाराजगी जताते हुए एमओआईसी को निर्देश दिया कि दो दिन के भीतर नोटिस देकर संबंधित कर्मी से जवाब मांगे। इसके बाद सीएमओ पीएचसी सिंकदरपुर पहुंचे। यहां सभी कर्मी उपस्थित मिले। पीएचसी जगदीशपुर में फार्मासिस्ट अजीत और एलटी प्रभात कुमार निरीक्षण में अनुपस्थित मिले। दोनों का वेतन रोक दिया।

Back to top button