माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान कर रही उत्तर प्रदेश पुलिस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस आज की तारीख में माफियाओं से लेकर मच्छर तक का निदान कर रही है। ट्विटर पर मदद के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की तेजी का मुकाबला देश के किसी राज्य की पुलिस नहीं कर पा रही है। माफियाओं को मुठभेड़ में ढेर करने से लेकर उनके घरों पर चल रहे बुलडोजर की बात किसी से छिपी नहीं है। ट्विटर पर ज़रूरतमंद को मदद करने के लिए 24 घंटे तत्पर रहने वाली यूपी पुलिस माफियाओं का निदान करने के साथ मच्छर का भी निदान करने में पीछे नहीं है। आप सुनकर हैरान हो रहे होंगे लेकिन यह सच है। संभल में अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति वार्ड में मच्छरों ने इतना परेशान कर दिया कि पुलिस से मच्छर मारने की अगरबत्ती की मांग ट्विटर पर कर डाली। पत्नी को लेकर अस्पताल में मच्छर से परेशान इस व्यक्ति के पास संभल पुलिस मच्छर भगाने वाला क्वायल लेकर पहुँच गई। पुलिस का यह रूप देखकर उसके पास धन्यवाद के लिए शब्द नहीं थे। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को मदद जिस व्यक्ति को किया उसके ट्वीट के साथ लिखा माफिया से मच्छर तक का निदान। यूपीपी के इस ट्वीट को हजारों लोग रिट्वीट करने के साथ पुलिस की प्रशंसा खुले दिल से कर रहे हैं।