अखिल भारतीय कुश्ती महादंगल में गोरखपुर के सुनील पहलवान बने विजेता
अखिल भारतीय कुश्ती महादंगल में गोरखपुर के सुनील पहलवान बने विजेता
उप्र बस्ती जिले के बाबा जगेश्वरनाथ शिव मंदिर तिलकपुर में शुक्रवार को अखिल भारतीय कुश्ती महादंगल का आयोजन किया गया। दंगल में यूपी, मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, पंजाब के महिला व पुरुष पहलवानों ने जोर अजमाइश किए। कुल 30 जोड़ कुश्तियां हुईं। खजनी के सुनील पहलवान व गोरखपुर के दिनेश पहलवान के बीच हुई कुश्ती में सुनील पहलवान विजेता बने। महिला पहलवानों में कल्पना कानपुर और अनीता मेरठ के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा।
सांसद हरीश द्विवेदी अैर एसपी दुबे ने दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। दंगल में क्षेत्रीय पहलवानों ने भी दांव आजमाया। सांसद ने कहा कि भारतीय खेलों में महत्वपूर्ण खेल दंगल है। कुश्ती करने से युवा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। गिरिवर मिश्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व खेलसंघ के संयोजन में आए पहलवानों के दंगल की प्रथम कुश्ती बृजेंद्र पहलवान, छत्तीसगढ़ केशरी व गोपी पहलवान, बनारस केशरी के बीच बराबरी पर रही। तीसरी कुश्ती सन्नी पहलवान नंदनी नगर व ज्वाला पहलवान गोरखपुर के मध्य हुई। कुश्ती बराबरी पर रही। पांचवी कुश्ती शुभम पहलवान खजनी व्यायामशाला व रवि पहलवान आगरा के बीच हुई, जिसमें शुभम पहलवान ने रवि पहलवान को पटकनी देकर विजयी रहे। विजेता पहलवानों को संरक्षक एसपी दुबे की ओर से घोषित पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, ब्लॉक प्रमुख भोला निषाद, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, ओम नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।