कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम और एसपी ने भदेश्वरना‌थ धाम का किया निरीक्षण

कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम और एसपी ने भदेश्वरना‌थ धाम का किया निरीक्षण

उप्र बस्ती जिले में डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने श्रावण मास कावड़ यात्रा को देखते हुए भदेश्वरनाथ धाम परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर में जालीनुमा बैरीकेडिंग करने का निर्देश पीडब्ल्यूडी एवं एएमए को दिया तथा साफ-सफाई के लिए डीपीआरओ को निर्देशित किया।डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चैनलाइज तथा जिगजैक बैरीकेडिंग किया जाय तथा श्रद्धालुओं के आने-जाने का रास्ता अलग-अलग हो। ग्रामवासियों को भीड़ से किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, इसके लिए गॉव के बाहर से रास्ता का भी निर्माण कराया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चन्द्र बाजपेयी, एसडीएम सदर विनोद पाण्डेय, सीओ सिटी आलोक प्रसाद, डीपीआरओ संजय शर्मा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button