बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौके
बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौके
उप्र बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के बभनान-हर्रैया मार्ग पर आईटीआई के पास बृहस्पतिवार देर शाम बेकाबू ट्रक ने सामने से आ रही बाइक सावर युवक को चपेट में ले लिया। बाइक ट्रक में फंसकर करीब डेढ़ सौ मीटर तक घिसटती चली गई। राहगीरों ने शोर मचाकर ट्रक रोकवाया। मगर तब तक बाइक चला रहे 35 वर्षीय युवक के चीथड़े उड़ चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार पैकोलिया थानाक्षेत्र के दिवाकरपुर निवासी 35 वर्षीय सूरज सिंह पुत्र जगदंबा सिंह बस्ती की किसी निजी कंपनी में काम करते थे। रोज की तरह बाइक से वह ड्यूटी करके लौट रहे थे। हर्रैया-बभनान रोड पर आईटीआई कालेज के पास बभनान की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया।