गंधक और पोटाश के मिश्रण से आतिशबाजी कर रहा 12 वर्षीय बच्चा हुआ घायल

नोएडा। जिले के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर गांव में दिवाली को लेकर गंधक और पोटाश का मिश्रण बनाकर आतिशबाजी कर रहा। एक 12 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सोमवार को उसको दिल्ली के हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले गांव में 12 वर्षीय बच्चा गंधक पोटाश का मिश्रण नाल में भरकर आतिशबाजी कर रहा था। धमाके में और रोमांच पैदा करने के लिए बालक ने नाल पर कटोरी रखी और नाल में पीछे से दबाव डाला। विस्फोट होते ही कटोरी फट गई। उसका एक टुकड़ा सीधे बालक की गर्दन में जाकर फंस गया। जिम्स के डॉ. हुकुम सिंह ने बताया कि जख्मी हालत में बच्चे को यहां पर लाया गया था। बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया गया। उसकी एमआरआई और अन्य जांच होनी थी। इसके बाद सर्जरी भी होनी थी। बच्चे के बेहतर इलाज के लिए उसे दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल भेजा गया। यहां पर बालक की सर्जरी की गई और उसके 15 टांके आए हैं। बच्चा अभी भी अस्पताल में भर्ती है। स्थानीय पुलिस ने ऐसी कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है।

Back to top button