संपूर्ण समाधान दिवस रुधौली में डीएम का तेवर दिखा सख्त सचिव बर्खास्त , लेखपाल को निलंबन की चेतावनी

संपूर्ण समाधान दिवस रुधौली में डीएम का तेवर दिखा सख्त सचिव बर्खास्त , लेखपाल को निलंबन की चेतावनी

उप्र बस्ती जिले में संपूर्ण समाधान दिवस सोमवार को चारों तहसीलों में आयोजित किया गया। रुधौली तहसील पहुंची डीएम प्रियंका निरंजन का तेवर सख्त रहा। सुरूवार निवासी फरियादी प्रभा सिंह ने शिकायत किया कि ग्राम पंचायत की पूर्व सचिव सचिव सीमा सिंह भारद्वाज ने परिवार ‌रजिस्टर नकल में उनका नाम दर्ज कर कुछ दिन बाद काट दिया। डीएम ने एडीओ पंचायत शैलेंद्र मणि त्रिपाठी को फटकार लगाते हुए सचिव को बर्खास्त करने का फरमान सुना दिया। समाधान दिवस पर दो घंटे में करीब दर्जनभर महिलाओं ने अलग-अलग शिकायतों में रुधौली कस्बे में स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर धोखाधड़ी कर रुपये गबन करने और फरार होने की शिकायत किया। मामले में डीएम ने थानाध्यक्ष संजय कुमार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। तालाब विवाद मामले में लेखपाल कृष्णा चौधरी को जमकर फटकार लगाई और शीघ्र निस्तारण न करने पर निलंबन की चेतावनी दिया। डीएम ने 14 मामलों में टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया। मौके पर एसपी आशीष श्रीवास्तव, सीएमओ आरपी मिश्रा, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम आनंद सिंह श्रीनेत, तहसीलदार केसरी नंदन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button