भाजपा के बागी ने भाजपा की जीत पर फेरा पानी सपा के उजमा राशिद को दोबारा गोण्डा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई
नवाबगंज नगर परिषद अध्यक्ष पद पर सांसद कैसरगंज के नजदीकी डाक्टर सत्येंद्र निर्दल दूसरी बार निर्वाचित

गोण्डा।नगर निकाय की दस सीटो मे तीन नगर परिषद,7 नगर पंचायतो मे भाजपा ने छः नगर पंचायतो मे जीत दर्ज करायी है वही सपा ने एक नगर परिषद सहित दो नगर पंचायतो पर जीत दर्ज कराई है तो नवाबगंज नगर पालिकाध्यक्ष पद पर डाक्टर सत्येंद्र सिंह लगातार दूसरी बार निर्दल के रूप मे अपना परचम लहराया है।
गोण्डा नगर परिषद में त्रिकोणीय संघर्ष के बीच सपा प्रत्यासी उजमा राशिद लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर 3443 मतो से निर्वाचित घोषित हुई है नगर परिषद गोण्डा अध्यक्ष पद सपा की उजमा राशिद को कुल 18805 मत मिले है तो भाजपा की लक्ष्मी राय चन्दानी को 15362 मत मिले है वह भाजपा की बागी प्रत्याशी संध्या निर्मल को 13849 मत मिले है।वही नगर परिषद करनैलगंज से भाजपा की रामलली ने जीत दर्ज कराई है।सांसद कैसरगंज के गृह स्थान नवाबगंज नगर परिषद से निवर्तमान चेयरमैन निर्दल प्रत्याशी डाक्टर सत्येंद्र से ने लगातार दूसरी बार निर्दल के रूप मे जीत दर्ज कराई है। इनको सांसद बृजभूषण शरण सिंह के नजदीकी मे जाना जाता है। नगर पंचायत मनकापुर से भाजपा के दुर्गेश सोनी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कराई है यह नगर पंचायत गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भइया के गृह स्थान से जुडी है इस पर आज तक मनकापुर राज घराने का ही दबदबा कायम रहा है इस बार भी दबदबा बरकरार रहा है।धानेपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद भाजपा की उमा देवी निर्वाचित घोषित हुई है। कटरा बाजार नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर सपा की शमा परवीन ने जीत दर्ज कराई है। खरगूपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर भाजपा की ममता ने जीत दर्ज कराई है। तरबगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर कमलेश कुमार पांडेय निर्वाचित घोषित किए गये है तो बेलसर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा की सुशीला निर्वाचित हुई है। परसपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर भाजपा के वासुदेव सिंह ने जीत हासिल की है।
गोण्डा नगर परिषद की मतगणना मे निर्दल प्रत्याशी निर्मल श्रीवास्तव को प्रशासन ने मतगणना से बाहर करने के बाद निर्दल प्रत्याशी ने आरोप लगाए है कि बाहर कर मतगणना प्रभावित कर चुनाव हराया गया है।
वही भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी राय चंदानी के पति भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेश राय चन्दानी ने प्रशासन पर यह आरोप लगाते हुए अपने समर्थको सहित मतगणना स्थल पर यह कहते हुए धरने पर बैठ गये की बायलेट बाक्स की सील टूटी थी धांधली की आशंका जताई थी लेकिन प्रशासन के मानमनौवल के बाद धरने से उठ गये।