चुनाव के लिए टीएमसी और भाजपा ने जारी किया स्टार प्रचार की सूची जारी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर 7 चरण में चुनाव होंगे। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी हुई है। आगामी 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपने 40 स्टार कैंपेनर की लिस्ट जारी कर दी है।स्टार कैंपेनरों की लिस्ट में टॉप 5 नामों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा बीजेपी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और दिग्गज नेताओं को भी स्टार कैंपेनर लिस्ट में शामिल किया गया है। असम के सीएम हिमंब बिस्वा सरमा, त्रिपुरा के सीएम मानिक शाह के अलावा अर्जुन मुंडा, सुनील बंसल, मंगल पांडे, अमित मालवीय, नीतीश प्रमाणिक, सतपाल महाराज, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, डॉ. सुकंता मजूमदार, सुवेंदु अधिकारी, शांतनू ठाकुर, स्वप्न देशगुप्ता, दिलीप घोष, राहुल सिन्हा आदि समेत अन्य के नाम शामिल है।
टीएमसी जारी कर चुकी स्टार कैंपेनर लिस्ट
उधर, मंगलवार को टीएमसी ने भी अपने 40 स्टार कैंपेनरों की लिस्ट जारी कर दी गई। इसमें सबसे ऊपर पार्टी सुप्रीमो और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम शामिल है। इस लिस्ट में क्रिकेटर और फिल्म इंडस्ट्रीज से टीएमसी कैंडिडेट बने चेहरे को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।यूसुफ पठान भी स्टार कैंपेनर लिस्ट में शामिल: वहीं, टीएमसी ने क्रिकेटर से राजनीति में उतरे यूसुफ पठान और बांग्ला फिल्म अभिनेत्री सायूनी घोष, जून मालिया और रचना बनर्जी को पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान तृणमूल कांग्रेस ने स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किया है. पहले चरण के चुनाव में टीएमसी ने अपनी फायरब्रांड नेता महुआ मोइत्रा को स्टार कैंपेनर लिस्ट में शामिल नहीं किया है। रिपोर्ट अशोक झा