लेखपाल एवं कानूनगो समेत सात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लेखपाल एवं कानूनगो समेत सात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उप्र बस्ती जिले में दुबौलिया पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर लेखपाल एवं कानूनगो सहित सात नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाक्षेत्र के तिघरा गांव निवासी गुलाबचंद ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह अपने आराजी नंबर में मकान बनवाने के लिए नींव डलवाए थे। गांव के ही उदयभान, चंद्रभान एवं अनिल उस जमीन पर जबरन कब्जा करना चाह रहे थे।
आरोप लगाया कि नौ जुलाई को उदयभान, चंद्रभान, अनिल, सवारी देवी, सुमन व एक अज्ञात महिला हल्का लेखपाल सुभाष पाल एवं कानूनगो दिनेश उपाध्याय के साथ उनकी जमीन पर पहुंच गई। आरोप लगाया कि लेखपाल एवं कानूनगो की मौजूदगी में विपक्षियों ने सब्बल व कुदाल से नींव को उखाड़ दिए। विरोध करने पर लेखपाल एवं कानूनगो अपशब्द कहते हुए जान माल की धमकी दी। फर्जी मुकदमे में भी फंसा देने को कहा तब इसकी शिकायत 16 जुलाई को पुलिस अधीक्षक से किया था। कोर्ट के आदेश पर दुबौलिया पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।