खंभे पर लाइन ठीक करने के दौरान युवक करंट की चपेट में मौत
खंभे पर लाइन ठीक करने के दौरान युवक करंट की चपेट में मौत
उप्र बस्ती जिले के गौर थाना अंतर्गत अजगैवा जंगल, पंडितपुर टोला स्थित 11 हजार वोल्ट के खंभे पर लाइन ठीक करने के दौरान युवक करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना देकर लाइन को काटा गया, इसके बाद शव को नीचे उतारा गया। वाल्टरगंज थाना के पिपरा जप्ती निवासी मृतक बब्बू स्थानीय उपकेंद्र के लाइनमैन के साथ सहयोगी के रूप में काम करता था। मृतक के भाई राजकुमार पुत्र रामाचल की तहरीर पर उपकेंद्र के लाइनमैन महेश यादव व रंजीत के खिलाफ गौर पुलिस ने केस दर्ज किया है। विद्युत विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अजगैवा जंगल, पंडितपुर के पास लाइन में फाल्ट की शिकायत उपकेंद्र पर मिली थी। इसे ठीक करने के लिए विद्युत कर्मी वहां पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि विद्युत कर्मियों ने खंभे पर खुद चढ़ने के बजाए बब्बू को खंभे पर चढ़ा दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि उसने लाइन ठीक कर दिया था, अभी वह खंभे से नीचे उतर भी नहीं पाया था कि इसी दौरान आपूर्ति बहाल हो गई। नाराज परिजनों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। वह कार्रवाई व मुआवजा दिलाए जाने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे एसडीएम शैलेष दूबे ने परिजनों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।