प्रेम प्रसंग में युवक की गला रेतकर हत्या
सुलतानपुर: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। दरअसल, अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अनुज वर्मा ऊर्फ गोलू (19) पुत्र शिव लाल वर्मा कोतवाली देहात थाना अंतर्गत तिवारीपुर कुटीवा गांव में अपने ननिहाल में रहता था। शनिवार को सुबह वो घर से रोज की तरह निकला था लेकिन दोपहर बाद घर पर सूचना मिली कि उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। खेत के पास सड़क के किनारे उसका लहुलुहान शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही परिजन और मृतक की नानी भागकर घटना स्थल पर पहुंचे। नानी मृतक नाती के शव पर जोर-जोर से बड़ी देर तक रोती रही। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है जिसके चलते झगड़ा हुआ और धारदार हथियार से गले पर वारकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने शनि सहित तीन नामजद लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है जिसमे से पुलिस ने कुछ नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अखंड प्रताप सिंह, सीओ लम्भुआ अब्दुस सलाम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।और केस दर्जकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।