Basti News: करमा देवी शैक्षिक समूह के स्थापना दिवस समारोह का सीएम योगी करेंगे उदघाटन

Basti News: करमा देवी शैक्षिक समूह के स्थापना दिवस समारोह का सीएम योगी करेंगे उदघाटन

उप्र। बस्ती जिले में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 दिसंबर को आ रहे हैं। वे करमा देवी शैक्षिक समूह के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। सीएम के आगमन को लेकर संस्थान की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं। यह जानकारी करमा देवी शैक्षिक समूह के संस्थापक व अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष ओएन सिंह ने दी।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मूड में आ गया है। मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर संस्थान परिसर में ही उतरेगा। हेलीपैड, रास्ते, मंच, अतिथियों की संख्या, रूट चार्ट, सुरक्षा आदि को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। करमा देवी शैक्षिक संस्थान संस्थापक व पूर्व आईएएस ऑफिसर ओएन सिंह ने बताया कि समूह के स्थापना दिवस पर प्रदेश मुख्यमंत्री का भाग लेकर छात्रों को आशीर्वाद देना हम सभी के लिए गर्व की बात है। उनका कार्यक्रम संस्थान को प्राप्त हो गया है। वे दिन में 11 बजे पहुंचेंगे और एक घंटे तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। समारोह में करमा देवी पीजी कॉलेज, करमा देवी बीएड कॉलेज, करमा देवी बीटीसी कॉलेज, डीएमएस कॉलेज, प्रदुम्न सिंह फार्मेसी और नर्सिंग कॉलेज, ओमनी इंटरनेशनल, ओमनी रेडियो, करमा देवी वोकेशनल अकादमी और करमा देवी बीसीए कॉलेज की टीमें अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।

Back to top button