सांसद खेल महाकुंभ का पीएम मोदी और सीएम योगी ने किया उद्घाटन

v

उप्र बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुंभ के उद्घाटन अवसर पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली से ऑनलाइन हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्टेडियम में मौजूद हजारों खिलाड़ियों व लोगों ने ‘भारत माता की जय, ‘बस्ती की माटी, बस्ती का दम, आओ मिलकर खेलें हम और मोदी-योगी जिंदाबाद के नारों से अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम गुंजायमान हो उठा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने भी अभिवादन एवं तारीफ कर सभी का उत्साह बढ़ाया।अभी पिछले साल ही दिसम्बर 2022 में जिले में पहले सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया था। उस समय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करने आए थे। हजारों खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया था। दस दिन तक चले खेल महाकुंभ में विभिन्न खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले करीब एक दर्जन खिलाड़ियों का चयन स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया (साईं) में हुआ था। बुधवार को एक बार बस्ती जिला राष्ट्रीय स्तर पर छा गया।लगातार दूसरे साल आयोजित सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया। मुख्यमंत्री इस बार भी स्टेडियम में मौजूद रहे। खिलाड़ियों और युवाओं से भरे समूचे स्टेडियम को भरा देख प्रधानमंत्री काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि हजारों संख्या में खिलाड़ियों की उपस्थिति बता रही है कि खेल के प्रति लोगों का लगाव बढ़ा है। खो-खो मैच देखने के बाद उन्होंने खेलने वाली खिलाड़ियों और स्टेडियम में मौजूद बेटियों की तारीफ की तो मौजूद महिलाएं खुशी से झूम उठीं। तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।

 

मुख्यमंत्री ने खेल और खिलाड़ियों को मंच देने के लिए सांसद हरीश द्विवेदी की तारीफ की। बस्ती में 45 में से 30 राजस्व गांवों में खेल मैदान बन कर तैयार हो जाने की जानकारी देने पर लोगों ने मोदी-योगी जिंदाबाद का नारा लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। स्टेडियम में दर्जनों स्कूलों के बच्चों के साथ ही शहर से हजारों लोग मौजूद थे। दो बजे उद्घाटन समारोह समाप्त होने बाद स्टेडियम से निकल रहे हुजूम की जबान पर बस एक वाक्य था ‘बस्ती की माटी, बस्ती का दम, आओ मिलकर खेलें हम।सांसद हरीश द्विवेदी को हृदय से बधाईखिलाड़ियों और युवाओं से भरे शानदार आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में दो-दो बार सांसद हरीश द्विवेदी को बधाई दी। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मौका देने के लिए सांसद हरीश द्विवेदी और उनकी टीम को हृदय से बधाई। अपने अगुवा की तारीफ सुन लोगों ने मोदी-योगी-हरीश द्विवेदी जिंदाबाद का नारा लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button