Basti News: पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट पांच घायल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Basti News: पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट पांच घायल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
उप्र।बस्ती जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के भटहा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि लाठी-डंडे से हुई मारपीट में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुबौलिया में भर्ती करा गया है। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की है। इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दुबौलिया पुलिस का कहना है कि छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
दुबौलिया थानाक्षेत्र के भटहा निवासी शिवपूजन ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि रविवार दिन में करीब 11 बजे मेरा भतीजा विवेक गांव के रास्ते शिव मंदिर पर जा रहा था। तभी रास्ते में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही रहने वाले विपक्षियों ने उसे घेर लिया और लाठी डंडे से मारने लगे। हमले की जानकारी होने पर शिवपूजन समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने पहुंच गए। आरोप है कि उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।
घटना में शिवपूजन, सुनील, विवेक, हर्षित और मानस घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुबौलिया में भर्ती कराया गया है। घायल शिवपूजन की तहरीर पर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।