फर्जी दस्तावेज बनाकर किया गोलमाल, नौ पर केस
फर्जी दस्तावेज बनाकर किया गोलमाल, नौ पर केस
उप्र बस्ती में जाली दस्तावेज बनाकर गोलमाल करने का दो मामला सामने आया है। जिसमें मुंडेरवा व दुबौलिया पुलिस ने नौ लोगों पर केस दर्ज किया है। दुबौलिया थाना क्षेत्र के कटरिया निवासी ताज मोहम्मद का आरोप है कि विपक्षियों ने फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार करके बैंक में खाता खुलवाकर उनका पैसा निकाल लिया। जानकारी होने पर जब शिकायत करने कगए तो घर में घुसकर अपशब्द कहते हुए मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कटरिया निवासी अजीत, रणवीर सिंह उर्फ रिंकू सिंह, राजेश सिंह और नीतू सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं मुंडेरवा थाने के ऊचगांव निवासी भोला प्रसाद ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके पिता की खतौनी में फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर विपक्षियों ने अपना नाम शामिल करा लिया। जानकारी होने के बाद थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी राधेश्याम राय ने बताया कि ऊचगांव निवासी चन्द्रप्रकाश, रामबेलास, विवेकानंद, रामानंद और ज्ञानमति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।