गौर में हुए गैंगरेप व हत्याकांड का पीड़ित परिवार उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मिले
गौर में हुए गैंगरेप व हत्याकांड का पीड़ित परिवार उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मिले
उप्र बस्ती जिले के गौर में हुए गैंगरेप व हत्याकांड का पीड़ित परिवार सोमवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से लखनऊ में उनके आवास पर मिला। एक दिन पहले गौर में आयोजित जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि आए डिप्टी सीएम से परिवार ने मिलने का प्रयास किया था, लेकिन मिल नही पाये थे। इस पर एमएलसी सुभाष यदुवंश ने पहल किया और परिजनों को लखनऊ लाकर डिप्टी सीएम से मिलवाया। डिप्टी सीएम ने उनकी मांग को सुनते हुए दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई कराने का भरोसा दिया।एमएलसी सुभाष यदुवंश ने डिप्टी सीएम से बात की। गौर कांड के पूरे घटनाक्रम को बताया और परिवार से मिलवाने का समय लिया। एमएलसी स्वयं ग्रेटर नोएडा में आयोजित पार्टी कार्यक्रम की तैयारी में हैं। एमएलसी के प्रतिनिधि के तौर पर प्रधान सर्वेश यादव और आदित्य यदुवंश के साथ पीड़ित परिवार के दो सदस्य सोमवार सुबह 9.30 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुलाकात की। डिप्टी सीएम से परिजनों ने मांग किया कि आरोपी का घर अवैध जमीन पर बना है, उसे गिराने की प्रक्रिया चल रही है। घटना के दोषियों का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा। एक-एक अपराधी को कानून के मुताबिक सजा दिलाई जाएगी।