डीएम के निरीक्षण में खामियां मिलने पर सात अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस

डीएम के निरीक्षण में खामियां मिलने पर सात अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस

उप्र बस्ती जिले में विकास संबंधी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही और गैरहाजिर अधिकारियों के रवैए से डीएम प्रियंका निरंजन नाराज हैं। शनिवार को समाधान दिवस के बाद निरीक्षण के दौरान डीएम को जो खामियां मिली उसके मद्देनजर सीडीओ ने रविवार को सात अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें पीडब्ल्यूडी के एक अधिशासी अभियंता, दो बीडीओ, दो खंड शिक्षा अधिकारी और तीन ब्लॉक स्तरीय अधिकारी हैं। डीएम ने शनिवार को परसरामपुर ब्लॉक के ग्राम बसेवाराय स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। हर्रैया से जाते हुए रास्ते में परसा चौराहे से परसरामपुर मार्ग के बीच श्रृंगीनारी मोड की तरफ लगभग 100 मीटर सड़क टूटी हुई मिली। डीएम ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर किया। एक्सईएन प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पांच दिन में इसे पूर्ण कराकर अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

इसके बाद गौर ब्लॉक पहुंची डीएम ने प्राथमिक विद्यालय कुनगाई बुजुर्ग का निरीक्षण किया। यहां पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य चल रहा था लेकिन निर्माण सामग्री की गुणवत्ता ठीक नहीं थी। परिसर में स्थित सभी शौचालय बदहाल थे। दो कक्षाओं के दरवाजे टूटे हुए थे। मल्टीपल हैंडवॉश शोपीस बना पड़ा था। मौके पर निर्माण कार्य के दौरान न तो ग्राम प्रधान और न ही कोई कर्मचारी उपस्थित मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button