महामना की बगिया में गूंजी तबले की थाप
वाराणसी। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र के ‘महामना सभागार’ में सिडबी, स्पिक मैके एवं वाद्य संगीत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘एकल तबला वादन’ का आयोजन हुआ. जिसमें प्रसिद्द तबला वादक श्री सुखविंदर सिंह ‘नामधारी’ ने बनारस घराने की परंपरा का निर्वहन करते हुए अपनी प्रस्तुति दी. आपके साथ हारमोनियम संगति श्री मोहित साहनी ने प्रदान की.
विश्वविद्यालय की परंपरा के अनुसार कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलगीत से हुआ. विद्वान कलाकार को माल्यार्पण केंद्र के परामर्शदाता प्रो. कमलशील ने किया. समन्वयक प्रो. संजय कुमार ने अंगवस्त्र प्रदान किया. संगीत मंच कला संकाय प्रमुख प्रो. के. शशिकुमार ने स्मृति चिन्ह तथा संगीत विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रवीण उद्धव ने सम्मान पत्र प्रदान किया.
कार्यक्रम प्रमुख रूप से स्पिक मैके के उमेश सेठ, कला प्रकाश के अशोक कपूर, प्रो. वीरेन्द्र नाथ मिश्र, प्रो. राजेश शाह, प्रो. शारदा वेलेंकर, प्रो. संगीता पंडित, डॉ. राम शंकर, प्रो. राजकुमार, डॉ. उषा त्रिपाठी, डॉ. राजीव वर्मा, डॉ. धर्मजंग एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं अध्यापकगण उपस्थित थे. कार्यक्रम का सञ्चालन कृष्ण कुमार तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. के. शशिकुमार ने किया.