रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी पर धोखाधड़ी का मुकदमा
रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी पर धोखाधड़ी का मुकदमा
उप्र बस्ती जिले में सीजेएम आशीष कुमार राय की अदालत के आदेश पर लालगंज पुलिस ने रिटायर स्वास्थ्य कर्मी वंशगोपाल, निवासी रघऊपुर, थाना लालगंज के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपी सिद्धार्थनगर जिले में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर तैनात था और वहीं से रिटायर हुआ है। आरोप है कि उसने धोखाधड़ी कर नौकरी किया है और रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी ले रहा है। थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है। वादी जनहित संस्था के अधिवक्ता कुंवर ब्रम्हदेव उपाध्याय ने अदालत को दिए प्रार्थना-पत्र में कहा है कि आरोपी के अनुसार वह जलालपुर, जिला जौनपुर में एचए के पद पर तैनात था और वहीं से 13 अप्रैल 1998 में स्थानांतरित होकर सिद्धार्थनगर जिले के सीएचसी उसका बाजार में आया और 30 सितम्बर 2021 को सेवानिवृत्त हुआ। आरोपी ने नौकरी फर्जी तरीके से हासिल की थी। फर्जी सर्विस बुक की कूटरचना कर असली के रूप में उपयोग कर हेल्थ आसिस्टेंट/सुपरवाइजर के पद पर नौकरी कर ली। रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी प्राप्त कर रहे हैं। जमीन के विवाद के कारण आरोपी के पड़ोसी ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग में की। शिकायत के बाद तत्कालीन डिप्टी सीएमओ डॉ. डीके सिंह ने किया। जांच में पाया गया कि वंशगोपाल नाम का कोई स्वास्थ्य कर्मी उनके जिले में सेवा नहीं किया था।