प्रयागराज में 10 जून को एनसीजेडसीसी के नए प्रेक्षागृह का राज्यपाल करेंगी लोकार्पण
प्रयागराज। एनसीजेडसीसी की ओर से नवनिर्मित अत्याधुनिक प्रेक्षागृह का 10 जून को उद्घाटन होगा। मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्यपाल और एनसीजेडसीसी की अध्यक्ष आनंदी बेन पटेल सोमवार को शाम छह बजे आयोजित समारोह में प्रेक्षागृह का शुभारंभ करेंगी। केंद्र के निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा के अनुसार समारोह की मुख्य अतिथि संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव अमिता प्रसाद सारभाई होंगी। प्रेक्षागृह का निर्माण लगभग तीन करोड़ की लागत से किया गया है। 400 सीटों वाले प्रेक्षागृह को ईको-फ्रेंडली बनाया गया है। अग्नि सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंच के आकार को विस्तार देने के साथ मंचीय प्रस्तुति के लिए बेहतर बनाया गया है।