एक साथ जीने-मरने की कसम खाने वाले प्रेमी युगल ट्रेन से कट मरे
एक साथ जीने-मरने की कसम खाने वाले प्रेमी युगल ट्रेन से कट मरे
बांदा। एक साथ जी नहीं पाये तो, एक साथ मर गये। जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के नंदना गांव के पास एक युवक और एक युवती ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। बताते हैं कि दोनो एक-दूसरे से प्रेम करते थे। शादी करके एक साथ जीना चाहते थे। परन्तु दोनो के परिजनों को उनका यह रिश्ता मंजूर नहीं था। नतीजतन दोनो की कटी-फटी लाशें शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर पाई गयीं। पुलिस ने दोनो के शव कब्जे मे लेकर पीएम के लिये भेजा है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम छिवांव निवासी शिव कुमार की बेटी रोशनी (18) का गांव के ही राकेश (25) के साथ काफी अर्से से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परन्तु दोनों के परिजन इस रिश्ते से खुश नहीं थे। दोनो के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने रोशनी का घर से निकलना बंद कर दिया था। बताते हैं कि शुक्रवार की रात मौका निकालकर दोनो एक-दूसरे से मिले और एक साथ जीने-मरने की कसम खाकर रात करीब 1.30 बजे चलती ट्रेन के सामने कूद गये। शनिवार सुबह दोनों के कटे हुए शव ग्राम नंदना रेलवे पटरी के पास बरामद हुए। ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मृतक के पिता मुन्नीलाल ने बताया कि बेटे ने यह कदम क्यों उठाया मुझे कुछ पता नहीं है।
घटना कै बाबत बांदा के एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि शनिवार की सुबह अतर्रा थाना क्षेत्र के नंदना गांव के पास युवक और युवती के क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की सूचना मिली थी। जांच-पडताल मे मालूम हुआ कि मृतक छिवांव गांव के रहने वाले हैं। दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो आपस मे शादी करना चाह रहे थे। किन्तु दोनो के परिजन इसके लिये तैयार नहीं थे।घटना के अन्य कारणों का पता लगाया जा रहा है।