मुख्तार ने बांदा डीएम और एसपी पर कागजात और फाइलें ले जाने का लगाया आरोप

बांदा के मंडल कारागार में बंद पूर्वांचल के माफिया बाहुबली मुख्तार अंसारी नें बांदा डीएम और एसपी पर मुकदमे से सम्बंधित कागजात और फाइलें ले जाने का आरोप लगाया हैं। बाराबंकी की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी के दौरान उसने जज कमल कांत श्रीवास्तव को बताया कि बांदा जेल में छापेमारी के बहाने डीएम और एसपी मुकदमे से संबंधित सारे कागजात और फाइलें लेकर चले गए हैं।फर्जी एंबुलेंस मामले में पेशी पर हाजिर मुख्तार अंसारी ने बताया कि उसे मुकदमे में बचाव करने से भी रोका जा रहा है।
मुख्तार अंसारी ने वकील से शिकायत के संबंध में प्रार्थना पत्र तैयार कराकर अगली सुनवाई पर कोर्ट को देने का आग्रह किया है। माफिया मुख्तार के खिलाफ फर्जी एंबुलेंस और गैंगस्टर मामले की सुनवाई बाराबंकी की एमपी-एमएलए कोर्ट के जज कमल कांत श्रीवास्तव कर रहे हैं। कोर्ट ने गैंगस्टर मामले की सुनवाई की अगली तारीख अब 29 मई को कर दी है।जबकि 26 मई को फर्जी एंबुलेंस केस में आरोपों पर बहस होगी। माफिया मुख्तार के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पेशी की अगली तारीख 29 मई निर्धारित की है।

 

Back to top button