शिशु के जन्म के बाद माँ की मौत,गुस्साए परिजनो ने सीएससी पर काटा हंगामा 

शिशु के जन्म के बाद माँ की मौत,गुस्साए परिजनो ने सीएससी पर काटा हंगामा

परिजनो ने डाक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मियो पर लगाया लापरवाही का आरोप,पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर भेजा पोस्टमार्टम

तीन घंटे चले धरना-प्रदर्शन के बाद पुलिस के मानमनौवल के बाद मामला हुआ शांत,सीएससी छोड भागे स्वास्थ्य कर्मी

गोण्डा।प्रसव पीडा होने पर नवविवाहित महिला को परिजनो ने छपिया सीएससी मे भर्ती कराया था।शिशु को जन्म देने के बाद महिला की एका एक तबीयत बिगडी महिला की मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए परिजनो सहित ग्रामीणो ने डाक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मियो पर लापरवाही का आरोप लगाते सीएससी पर घंटो हंगामा काटा है सूचना पर पहुंची छपिया पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

विकास खण्ड छपिया की ग्राम पंचायत चारू के मजरा परसादुल्ला निवासिनी नवविवाहित राधिका 24पत्नी राम अवध मौर्या को प्रसव पीडा होने पर सोमवार को 102 एम्बुलेंस से सीएससी स्वास्थ्य छपिया लाया गया था। मंगलवार को लगभग दो बजे महिला ने एक शिशु को जन्म दिया। जन्म के एक घंटे के बाद प्रसव पीड़िता महिला के शरीर मे कम्पन शुरू हुआ और उसने कुछ देर मे दम तोड दिया ।महिला के मौत के बाद सीएससी मे मौजूद परिजन काफी उत्तेजित हो गये। तथा डाक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मियो पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए। हंगामा करने लगे।मौत की खबर सुनते ही आसपास के ग्रामीण भी पहुंच गये ।शव को सीएससी पर धरना-प्रदर्शन करने लगे। इस बीच गुस्साए ग्रामीणो को देख सीएससी के डाक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल छोड भाग खडे हुए।

सूचना मिलते ही छपिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण गोपाल राय भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुँचकर मोर्चा संभालते हुए गुस्साए ग्रामीणो का मानमनौवल शुरू किये तीन घंटे के मानमनौवल के बाद मृतका के पति ने डाक्टरो का लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित तहरीर देने के उपरांत पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पति का आरोप है कि सोमवार को सीएससी मे लेकर एम्बुलेंस से आये थे हास्पिटल मे महिला डॉक्टर न होते हुए जबर्दस्ती सीएससी पर तैनात आयुष डाक्टर संजय व डाक्टर नीरज गुप्ता ने चौबीस घंटे रोके रखा है।शिशु का जन्म तो किसी तरह हो गया लेकिन महिला की हालत बिगड गयी अगर समय रहते रेफर कर देते तो हमारी पत्नी की जान न जाती डाक्टरो की लापरवाही के चलते शिशु के सिर से मां की साया हट गयी।

सीएससी प्रभारी अधीक्षक अमित कुमार ने बताया है की गर्भस्थ महिला ने शिशु को जन्म दिया स्थित सामान्य थी एकाएक एक तबीयत एक घंटे बाद बिगडी गयी।रेफर के लिए तैयारी चल रही थी इसी बीच मौत हो गयी है।

Back to top button