महाराष्ट्र और झारखंड में एग्जिट पोल्स में भाजपा की सरकार

गठबंधन को झारखंड में 50 से अधिक सीटें तो 150 से 170 सीटें आने की उम्मीद

बांग्लादेश बॉर्डर से अशोक झा: झारखंड में किसकी बनेगी सरकार? हेमंत सोरेन में INDIA गठबंधन सत्ता बरकरार रहेगी या फिर बीजेपी की अगुवाई में एनडीए की वापसी होगी? इसका फैसला तो 23 नवंबर को होगा, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं। 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है। पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल 2024 के मुताबिक, झारखंड में बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना सकता है। वही महाराष्ट्र में भी भाजपा गठबंधन को 150 से 170 सीटें आने की उम्मीद है।
एग्जिट पोल्स में किसकी सरकार?: पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीजेपी को 42-48 सीटें, AJSU पार्टी को 2-5 सीट मिल सकती है. वहीं INDIA गठबंधन से JMM को 16-23 और कांग्रेस को 8-14 सीटें मिलने का अनुमान है. 6-10 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं। अगर वोट शेयर की बात करें तो पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 42.1 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. वहीं जेएमएम को 20.8 फीसदी, कांग्रेस 16.2 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. AJSU के खाते में 4.6 फीसदी और अन्य के खाते में 16.3 फीसदी वोट जा सकता है। झारखंड में सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक और एनडीए आमने-सामने है. इंडिया ब्लॉक से जेएमएम ने कुल 43 सीटों पर, कांग्रेस ने 30, आरजेडी ने 6 और CPI-ML ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इंडिया ब्लॉक में कुछ सीटों पर दोस्ताना मुकाबला भी है। दूसरी तरफ विपक्षी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बीजेपी ने 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि सहयोगी AJSU पार्टी ने 10, जेडीयू ने दो और लोक जनशक्ति (रामविलास) ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस और आरजेडी ने पलामू क्षेत्र की दो सीटों- छतरपुर और बिश्रामपुर में अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जेएमएम और CPI-ML ने धनवार सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. धनवार राज्य की प्रतिष्ठित सीटों में से एक है, जहां से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 का परिणाम कैसा था? 2019 विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने 30, कांग्रेस ने 16 और आरजेडी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी. जेएमएम ने आदिवासियों के लिए आरक्षित 28 में से 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस के खाते में 6 सीटें आई थी. वोट शेयर की बात करें तो जेएमएम को करीब 19 फीसदी, कांग्रेस को करीब 14 फीसदी वोट मिले थे।पिछले चुनाव में बीजेपी ने 79 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 33.37% वोट शेयर के साथ 25 पर जीत हासिल की थी. AJSU को 53 में से सिर्फ दो सीटों पर ही सफलता मिली थी और उसका वोट शेयर 8.10% रहा था।आदिवासी के लिए आरक्षित 28 सीटों में से बीजेपी सिर्फ दो सीटों- तोरपा और खूंटी में ही जीत पाई थी।हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में राज्य की 14 संसदीय सीटों में से बीजेपी ने आठ सीटें जीतीं, लेकिन सभी पांच आदिवासी सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा था। अगर 2014 विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को 37 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी और यह सूबे के चुनावी इतिहास में किसी दल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पार्टी का वोट शेयर 31.26 फीसदी रहा था. दूसरी तरफ जेएमएम 20.43 फीसदी वोट शेयर के साथ 19 सीटें ही जीत पाई थी. कांग्रेस 6 और जेवीएम(पी) को 8 सीटें मिली थी।
इससे पहले Exit Polls के अनुमान सामने आए हैं. MATRIZE के Exit Poll में महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति (बीजेपी, शिवसेना ‘एकनाथ शिंदे’और एनसीपी ‘अजित पवार’) की सरकार बनती दिख रही है।महाराष्ट्र में एग्जिट पोल: महायुति को 150 से 170 सीटें मिलने का अनुमान है. महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस शिवसेना ‘उद्धव गुट’और एनसीपी ‘ शरद पवार’ को 110 से 130 मिल सकती हैं। 8 से 10 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं। रिपब्लिक पी-मार्क के Exit Poll:राज्य की 288 सीटों में से महायुति को 137 से 157 सीटें मिल सकती हैं। महाविकास अघाड़ी को 126 से 146 सीटें मिलने का अनुमान है। 2 से 8 सीटें अन्य को मिल सकती हैं। मेगा लोकपाल एग्जिट पोल: महाराष्ट्र में महायुति को झटका लग सकता है। मेगा लोकपाल एग्जिट पोल के मुताबिक, महाविकास अघाड़ी 151 से 162 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. जबकिमहायुति को 115 से 128 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है। Peoples Plus Exit Poll: अनुमान है कि राज्य की 288 सीटों में से महायुति के खाते में 175 से 195 सीटें जा सकती हैं। महाविकास अघाड़ी को 85 से 112 सीटें से ही संतोष करना पड़ सकता है.7 से 12 सीटें अन्य जीत सकते हैं।

Back to top button