Basti News: सीएमओ की जांच में गैर हाजिर मिले डॉक्टर और कर्मी रोका वेतन

Basti News: सीएमओ की जांच में गैर हाजिर मिले डॉक्टर और कर्मी रोका वेतन

उप्र ,बस्ती जिले में सीएमओ डा. आरएस दुबे ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एक चिकित्सक सहित सात स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए। और इमरजेंसी रजिस्टर में खानापूरी करने पर एक चिकित्सक का एक माह का वेतन रोक दिया। तथा अनुपस्थित कर्मियों के एक दिन का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
बतादे सीएमओ सुबह नौ बजे सीएचसी विक्रमजोत पहुंचे। मौके पर डा. राजेश कुमार दुबे, बीएचडब्लू संकट मोचन, दिनेश शर्मा, बीएएम शंभुनाथ, एसटीएस अमित मौर्या, वार्ड ब्वाय प्रतिमा, बीसीपीएम अंबिकेश दत्त, चतुर्थ श्रेणी के राजकुमार गुप्ता गैहाजिर मिले। वहीं पीएचसी छावनी पर तैनात चिकित्साधिकारी डा. दीपक कुमार का हस्ताक्षर सीएचसी विक्रमजोत पर बनाया मिला। सीएमओ ने उन्हें अपना हस्ताक्षर अपनी तैनाती स्थल करने के लिए निर्देशित किया। सीएमओ ने जांच में पाया कि डा. अतुल सिंह द्वारा इमरजेंसी रजिस्टर में खानापूर्ति की गई है। उनकी लिखावट अपठनीय है। 24 घंटे में सिर्फ तीन रोगी देखे गए थे, उसके बाद भी राइटिंग ठीक नही थी। जिस पर नवंबर का वेतन रोक दिया।
सीएमओ ने कहा कि सीएचसी प पीएचसी पर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को बेहतर ढंग से मिले, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। जिस भी सीएचसी प पीएचसी पर लापरवाही मिलेगी संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button