Basti News:बीएसए की जांच में अनुपस्थित शिक्षको का वेतन रोकने का निर्देश
Basti News:बीएसए की जांच में अनुपस्थित शिक्षको का वेतन रोकने का निर्देश
उप्र बस्ती जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने गुरुवार को बस्ती सदर, साऊंघाट, रुधौली और सल्टौवा गोपालपुर ब्लॉक के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मिली कमियों को लेकर उन्होंने अनुपस्थित और लापरवाह शिक्षकों के वेतन बाधित करने का निर्देश दिया।
बस्ती सदर विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय मड़वानगर में निरीक्षण के दौरान बीएसए को विद्यालय को निपुण बनाने की कार्ययोजना नहीं मिली। जिस पर उन्होंने विद्यालय के समस्त शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। सांऊघाट ब्लॉक के प्रावि हथियागढ़ की प्रधानाध्यापिका किरणबाला के बिना अवकाश लिए अनुपस्थित रहने के कारण उनका वेतन रोकने का आदेश दिया। रुधौली विकासखंड के मदरहना के निरीक्षण के दौरान कंपोजिट ग्रांट के दुरुपयोग, साफ-सफाई नहीं होने और विद्यालय में अव्यवस्था होने के कारण विद्यालय के प्रधानाध्यापक का वेतन रोकने के साथ ही तैनात अनुचर मोहन के अनुपस्थित रहने पर उसका वेतन रोकने का निर्देश दिया।