सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दूसरा घायल
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दूसरा घायल
थाना क्षेत्र खरचा गांव निवासी श्याम बिहारी तिवारी चारोधाम की यात्रा पर जा रहे थे। वे शुक्रवार को रात घर से आटो लेकर लगभग साढ़े नौ बजे बस्ती जनपद के महदेवा चौराहे पर बस पकड़ने के लिए निकले। पिता को बस पर बैठाने के लिए उनका पुत्र देवेश (34) अपने मामा के बेटे अंकुर के साथ बाइक से घर से निकला। आटो व बाइक दोनों लगभग आधा किमी के फासले चल रहे थे। बाइक लेकर देवेश व अंकुर कुदरहा और लालगंज मार्ग पर हथियाए चौराहे के पहले सड़क पर बनी पुलिया पर पहुंचे थे। तभी सामने से तेज गति से आ रही ट्रक के चपेट आ कर गिर गए। देवेश की मौके पर ही मौत हो गई। अंकुर गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची थाना लालगंज की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया। घायल अंकुर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से ठोकर मारने वाले ट्रक की तलाश कर रही है।