मथुरा में लॉकअप से फरार दुराचार का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

यूपी के मथुरा जिले में लॉकअप से फरार दुराचार का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया।

*जनपद मथुरा*

*थाना शेरगढ /एसओजी टीम* की संयुक्त कार्यवाही में *पुलिस कस्टडी से फरार 50,000/ रुपये का पुरस्कार घोषित लुटेरा / बलात्कारी अपराधी मनोज उर्फ उत्तम पुत्र चन्द्रभान निवासी ग्राम मई थाना शेरगढ जिला मथुरा उम्र करीव 29 वर्ष *पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल होने पर उपचार के दौरान चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया ।* जो कि मु0अ0सं0 360/24 धारा 223/224 भादवि थाना कोतवाली जिला मथुरा मे बाछिंत व 50000/- रुपये का इनामी अपराधी था । जिसके विरुद्ध जनपद मे कई थानो पर लूट व बलात्कार आदि के कई मुकदमे पंजीकृत हैं।

➡️ *नाम पता अपराधी*

मनोज उर्फ उत्तम पुत्र चन्द्रभान निवासी ग्राम मई थाना शेरगढ जिला मथुरा उम्र करीव 29 वर्ष

➡️ *घटनास्थल*
दलौता से सेई रोड पर लौहलारी माता मंदिर तिराहा से करीब 200 मीटर अगरयाला की तरफ बंबा की पटरी थाना क्षेत्र शेरगढ मथुरा

➡️ *बरामदगी-*
1. 1 पिस्टल .32 बोर कन्ट्री मेड मय मैगजीन
4. 8 जिंदा कारतूस .32 बोर
5. 7 खोखा कारतूस .32 बोर
6. एक मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्लस बिना नंबर प्लेट

➡️ *अपराध करने का तरीका व कार्यवाहीका विवरण* –
अभियुक्त द्वारा अकेली महिला को देखकर लिफ्ट देने के बहाने अपनी मो0सा0 पर बैठा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर जेवरात व रुपये लूट लेना तथा बलात्कार करना और धमकी देना । *मनोज उर्फ उत्तम द्वारा सन् 2015 में अपने गांव की एक महिला के साथ भी खेत पर तमंचा के बल पर बलात्कार किया था ,* उक्त घटना का उक्त महिला के पति द्वारा थाना शेरगढ मे मुकदमा लिखाया गया था तथा यह करीव एक वर्ष पूर्व थाना वृन्दावन क्षेत्र में एक महिला से पर्स लूट की घटना मे जेल गया था, और परिजनो तथा रिस्तेदारो व पडोसियो द्वारा गलत चाल चलन को लेकर इसकी जमानत नही करायी थी , *अभियुक्त अपने जमानती उपलब्ध कराने का बहाना बनाकर एक माह की पैरोल पर दिनांक 15/05/24 को बाहर आया था ।* तथा इसके द्वारा *दिनांक 25/05/24 को थाना महावन क्षेत्र मे एक बुजुर्ग महिला को मो0सा0 पर लिफ्ट देने के बहाने बैठाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर बुजुर्ग महिला के शरीर पर पैर रख कानो के कुण्डल , पायल व नाक की नथ लूट ली थी, तथा बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार कर धमकी देकर भाग गया था* , थाना महावन व एसओजी टीम व थाना शेरगढ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे दिनांक 30/31.05.2024 की रात्रि मे थाना महावन क्षेत्र मे पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्त मनोज उर्फ उत्तम उपरोक्त के पैर मे गोली लगने से घायल होने पर उपचार हेतु जिला अस्पताल मथुरा मे भर्ती कराया था, तथा *अभियुक्त उपरोक्त दिनांक 31/05/2024 की सुबह उपचार के दौरान जिला अस्पताल मथुरा से पुलिस कस्टडी से भाग गया था । जिसके संबंध मे थाना कोतवाली जिला मथुरा पर मु0अ0सं0 360/24 धारा 223/224 भादवि पंजीकृत किया गया था* , तथा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की कई टीम गठित की गयी थी, तथा जनपद मथुरा मे तथा पूरे आगरा जोन मे पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग की जा रही थी , *इसकी गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा महोदय द्वारा 50,000/- रुपये का इनाम घोषित किया था ।* उच्चाधिकारी गण के आदेश व निर्देशो के क्रम मे थाना शेरगढ व एसओजी टीम को मुखविर की सूचना मिली थी कि अभियुक्त मनोज उर्फ उत्तम अगरयाला से मामा की पटरी से होकर अपने गांव कही जा रहा है । इस सूचना पर थाना शेरगढ व एसओजी टीम द्वारा दलौता व सेही रोड पर लोहलारी माता मंदिर तिराहा बंबा पुलिया से अगरयाला की तरफ बंबा की पटरी पर चैकिंग करने लगे, तथा अभियुक्त के आने पर रोकने का प्रयाश करने पर अभियुक्त मनोज उर्फ उत्तम उपरोक्त द्वारा अपनी पिस्टल से जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा, पुलिस टीम के द्वारा बार बार अपना परिचय देते हुए आत्मसमर्पण के लिए कहा गया, लेकिन अभियुक्त पुलिस टीम पर लगातार जगह बदल बदल कर कभी नीचे बैठकर कभी खडे होकर जान से मारने की नीयत से फायर करता रहा, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित न्यूनतम मात्रा में फायर करने पर पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्त मनोज उर्फ उत्तम उपरोक्त घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार हेतु सीएचसी छाता मे ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । अभियुक्त मनोज उर्फ उत्तम आदतन अपराधी था, जो कभी भी किसी भी समय किसी महिला को अकेले देखकर कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकता था , जिसका पैरोल पर आने के बाद तथा जिला अस्पताल मथुरा से भागने के बाद मे अपने गांव व आसपास के गांवो व क्षेत्र मे काफी भय व्याप्त था । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

➡️ *आपराधिक इतिहास अभियुक्त मनोज उर्फ उत्तम उपरोक्त* –

1. मु0अ0सं0 277/15 धारा 376/323/504/506 भादवि थाना शेरगढ जिला मथुरा
2. मु0अ0सं0 227/18 धारा 307/323/352/506 भादवि थाना शेरगढ जिला मथुरा
3. मु0अ0सं0 236/23 धारा 392/411 भादवि थाना वृन्दावन जिला मथुरा
4. मु0अ0सं0 127/24 धारा 376/506/392/411 भादवि थाना महावन जिला मथुरा
5. मु0अ0सं0 132/2024 धारा 307 भादवि (पु0मु0) व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महावन जिला मथुरा
6. मु0अ0सं0 360/2024 धारा 223/224 भादवि थाना कोतवाली जिला मथुरा

अन्य थानो से आपराधिक इतिहास तलाश किया जा रहा है ।

Back to top button