राम मंदिर ट्रस्ट 45 दिन तक चलाएगा रामलला का दर्शन कार्यक्रम

राम मंदिर ट्रस्ट 45 दिन तक चलाएगा रामलला के दर्शन का कार्यक्रम
– 5 लाख गांवों के 10 करोड़ परिवारों तक करेंगे संपर्क
अयोध्या : राम मंदिर ट्रस्‍ट 5 लाख गांवों के 10 करोड़ परिवारों तक संपर्क कर उन्‍हें रामलला के दर्शन करवाएगा। इसके लिए ट्रस्ट पूजित अक्षत देकर आमंत्रित करने का अभियान चला रहा है। 23 जनवरी से रामलला के दर्शन के लिए आने वाले लोगों के रहने और ठहरने की भी व्यवस्था करेगा।

मंदिर ट्रस्‍ट के सदस्‍य डॉ. अनिल मिश्र के मुताबिक रामलला दर्शन का कार्यक्रम प्राण-प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम के बाद 45 दिनों तक चलेगा। इसमें संगठन के 45 प्रांतों के रामभक्‍तों को रामलला के दर्शन करवाने की व्‍यवस्‍था मंदिर ट्रस्‍ट कर रहा है। इसको लेकर तारीख के क्रम में प्रांतों के हिसाब से कार्यक्रम बनाया गया है। उन प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने व भोजन की व्यवस्था के लिए मठ-मंदिरों और स्वयंसेवी संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आ रही हैं।

तीन जगहों पर बन रही टेंट सिटी

मंदिर ट्रस्‍ट श्रद्धालुओं के ठ‍हरने के लिए तीन स्‍थानों पर टेंट सिटी बना रहा है। जिसमें बाग-बगेची, मणिराम छावनी व कारसेवकपुरम की टेंट सिटी शामिल हैं। इसके अलावा मठ-मंदिरों मे संत महंतो के लिए व्‍यवस्‍था की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि 25 हजार श्रद्धालुओं के रुकने व भोजन की व्‍यवस्‍था की जा रही है। रामलला के दर्शन कार्यक्रम में भी रोजाना प्रत्‍येक प्रांत से 25 हजार श्रद्धालुओं को अयोध्‍या दर्शन के लिए लाने की व्‍यवस्‍था रहेगी। इसके अलावा जिला प्रशासन, नगर निगम, अयोध्या विकास प्राधिकरण भी भारी भीड़ के अयोध्या पहुंचने के हिसाब से व्यवस्थाएं कर रहा है। पर्यटकों के लिए बड़ी संख्‍या में होटल व होम स्‍टे की भी व्‍यवस्‍था की जा रही है।

Back to top button