पत्रकार के बेटे पर जानलेवा हमले के मामले में आरोपी गिरफ्तार
पत्रकार के बेटे पर जानलेवा हमले के मामले में आरोपी गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले में पत्रकार के बेटे पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने सोमवार को पकड़ लिया। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पूछताछ में पता चला कि प्रिंस महसो के एक दुकानदार का बकाया दिलवाने के लिए नाबालिग आरोपी के पिता पर काफी दिनों से दबाव बना रहा था। इससे झुंझलाकर वह अपने साथी के साथ बाइक से प्रिंस को गोली मारने पहुंच गया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा बरामद कर लिया है।
बतादें कि 17 अप्रैल को शहर के पचपेड़िया मार्ग के पास मोड़ पर गमछा बांधे बाइक सवार दो हमलावरों ने पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के चिकवाटोला निवासी प्रिंस की कार रोककर तमंचे से फायर करने का प्रयास किया था। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस सेल की मदद से हमलावरों की खोजबीन शुरू की। कोतवाल विजय कुमार दुबे ने बताया कि वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के गनेशपुर निवासी ओमप्रकाश उपाध्याय ने महसो के एक दुकानदार से 1.20 लाख रुपये का सामान उधार ले रखा था। मगर वह रुपये वापस नहीं कर रहे थे। इसके लिए दुकानदार का किसी माध्यम से प्रिंस से संपर्क हुआ।