जालौन कोतवाली पहुंचकर फरियादी बोला – साहब ! मेरी शादी करा दीजिये

परिजन बोले-मूरख है

जालौन। साहब ! मेरे परिजन और रिश्तेदार मेरी शादी नहीं करा रहे। सर्दी निरंतर बढती जा रही है। मैं मानसिक रूप से परेशान हो रहा हूं। साहब,आप मेरी शादी करा दीजिए’। बुधवार को एक युवक अपनी शादी की फरियाद लेकर जालौन जिले की उरई कोतवाली पहुंच गया । जिसे पढकर वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों और फरियादियों की हंसी छूट पड़ी। युवक ने प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी शादी की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि वह 30 साल का हो गया है, लेकिन परिजन उसकी शादी नहीं करा रहे। प्रभारी निरीक्षक ने उसे शादी कराने का आश्वासन देकर उसके घरवालों को कोतवाली बुलाया। पूरी हकीकत जानी। परिजनों को समझाया कि कहीं लडकी देखकर इसकी शादी करा दीजिये। ताकि वह अपनी खुशहाल जिन्दगी जी सके।
बुधवार को जालौन तहसील के शेखपुर बुजुर्ग का रहने वाला शाहिद शाह पुत्र मिट्ठू अपनी फरियाद लेकर उरई कोतवाली पहुंचा गया। उसने कोतवाली के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उसकी उम्र 30 वर्ष हो चुकी है। परंतु अभी तक उसकी शादी नहीं हुई है। जिसकी वजह से वह अपने जीवन जीने के अधिकार से वंचित है। परिजन और रिश्तेदारों ने अभी तक मेरी शादी के बारे में नहीं सोंचा है। यदि उसकी शादी नहीं कराई गई तो वह पागल हो सकता है। कुछ भी कर सकता है ? जल्द ही उसकी शादी करा दीजिए। यदि उसकी शादी करा दी जाती है तो वह शादी के बाद अपने जीवनसाथी को हमेशा खुश रखेगा। शादी कराने पर वह हमेशा पुलिस का आभारी रहेगा।

परिजन बोले-मूरख है
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””
शाहिद शाह जैसे ही अपनी फरियाद लेकर कोतवाली पहुंचा, सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए। उसके प्रार्थना पत्र को पढ़ते हुए कोतवाली के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक ने उसको बैठाया। समस्या सुनकर उसकी शादी कराने का आश्वासन भी दिया। पुलिस ने युवक के परिजनों को बुलाया। उनसे बैठकर बात की गई। इस दौरान परिजनों ने बताया कि युवक मूरख है। मानसिक रूप से गडबड है। जिस कारण वह हमेशा इस तरह की हरकत करता है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को समझा कर युवक को घर भेज दिया।
अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार यादव ने बताया कि युवक प्रार्थना पत्र लेकर आया था। उसे परिजनों के साथ समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है। परिजनों से कहा गया है कि उसके लिए लड़की तलाशी जाये। जिससे उसकी शादी कराई जा सके। और युवक अपनी समस्या से मुक्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button