अविवाहित किशोरी के प्रसव के मामले में जांच मे जुटी पुलिस

अविवाहित किशोरी के प्रसव के मामले में जांच मे जुटी पुलिस

उप्र बस्ती जिला महिला अस्पताल में 17 साल की एक अविवाहित किशोरी ने एक बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। प्रथमदृष्टया किशोरी को बहला-फुसलाकर उससे संबंध बनाने की बात सामने आ रही है। इस मामले में किशोरी के गांव में रह रहे एक मौलवी से भी पुलिस ने पूछताछ की है। कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को लेकर परिजन शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने पेट दर्द बताया लेकिन चिकित्सक ने यह कहते हुए महिला अस्पताल भेज दिया कि किशोरी गर्भवती है। रात में ही उसे महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। अस्पताल के रिकॉर्ड में प्रसूता की उम्र 17 साल, अविवाहित दर्ज है। अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना भेजा। रविवार सुबह कोतवाली पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक डॉ. रंजू कन्नौजिया व मैट्रन मीरा शुक्ला से जानकारी ली और प्रसूता की मां से गहनता से पूछताछ की।पता चला कि दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का मौलवी प्रसूता के गांव के मदरसे में पढ़ाता था। उसी गांव में मौलवी रहता है। मां के अनुसार दुआ आदि के लिए मौलवी घर आता था। बेटी से उसकी नजदीकियां बढ़ गईं। बेटी कैसे गर्भवती हो गई, यह नहीं पता चल सका। परिजन किशोरी को ले जाने को तैयार नहीं थे। इस दशा में अस्पताल प्रबंधन ने चाइल्ड लाइन को भी अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचित किया है।

Back to top button