पहलवानों के एक भी आरोप साबित होते है तो आज भी अपने बात पर कायम हूं फांसी पर लटक जाऊगा:बृजभूषण शरण सिंह 

पहलवानों के एक भी आरोप साबित होते है तो आज भी अपने बात पर कायम हूं फांसी पर लटक जाऊगा:बृजभूषण शरण सिंह

 

गोण्डा।कैसरगंज से भाजपा के सांसद निवर्तमान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर दोहराया है कि यदि महिला पहलवानो द्वारा उनके ऊपर लगाये गये आरोप में दोषी पाया जाता हूं तो आज भी मै अपने द्वारा पूर्व मे कही गयी बातो पर कायम हूं फांसी पर लटक जाऊंगा।

गुरूवार को सांसद बृजभूषण शरण सिंह नन्दनी नगर महाविद्यालय नवाबगंज में आयोजित मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर एक कार्यक्रम मे पत्रकारो से वार्ता करते हुए।भाजपा सांसद ने कहा दिल्ली पुलिस की जांच मे यदि महिला पहलवानो द्वारा लगाए गये एक भी आरोप साबित हुए तो मै फांसी पर लटक जाऊंगा। मै  पूर्व में अपने कही गयी बातो पर आज भी कायम हूं।सांसद ने आगे कहा कि 18 जनवरी  2023 को जंतर-मंतर पर पहली बार धरने पर बैठने वाले पहलवानो की मांग उस समय कुछ और थी बाद मे कुछ और हो गई। पहलवान लगातार अपने मांगो के बदलने का कार्य कर रहे है।

सांसद ने कहा कि मैने महिला पहलवानो से सवाल किया था कि उनके साथ कब कहा और क्या हुआ वे बताए किन्तु आज तक इस सम्बंध में आज तक उनका कोई स्पष्ट एवं ठोस बयान सामने नही आया है ।

उन्होने यह भी कहा कि हमारे बारे मे कौन क्या कह रहा है इससे हमे कुछ लेना- देना नही है। न ही इस पर प्रतिक्रिया देने से हमारा कुछ भला होने वाला है। पुलिस अभी जांच कर रही है। इसे पूरी हो जाने दे जो निकलकर सामने आयेगा।उस के अनरूप आगे बात की जायेगी ।न्यायालय द्वारा दिखाया गया रास्ता हमे मान्य होगा। न्याय प्रकिया पर हमे पूरा भरोसा है।

उन्होने मीडिया से कहा कि मै आप से हाथ जोड़कर विनती करता हू कि मुझसे आप अनावश्यक सवाल न करे मामला दिल्ली पुलिस के पास है जांच चल रही है आप पुलिस के जांच का इंतजार कीजिए दूध का दूध पानी अलग हो जायेगा।

बाक्स

मोदी के नौ साल बेमिसाल,विकास के,प्रयास के,विश्वास के

सांसद ने भाजपा व मोदी के नौ साल बेमिसाल बताते हुए यह नौ साल  हैं विकास के,प्रयास के,विश्वास के अपनी कर्मनिष्ठा,सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण और अद्भुत क्षमता, अटल विश्वास के नेतृत्व  से देश को दुनिया के शिखर तक पहुंचाने वाले यशस्वी प्रधान मंत्री सबको साथ लेकर चलने और विकास की तरफ कदम बढाने वाला है सभी का विश्वास के साथ सरकार काम कर रही है ।सभी को विकास मे बराबर की भागीदारी मिली है।विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अल्मोड़ा  अजय टम्टा,जिला प्रभारी एमएलसी अवनीश सिंह,जिला अध्यक्ष गोंडा अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम ,धर्मेंद्र पांडेय ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भिल्लर बाबा लालजी सिंह सतीश सिंह सुल्तान सिंह तमाम लोग मौजूद रहे।

Back to top button