दिसंबर में पीएम मोदी का बंगाल तो सीएम ममता का उत्तर बंगाल का दौरा
सिलीगुड़ी: केंद्र और राज्य के बीच राजनीतिक गतिरोध गतिरोध बना हुआ है। इसी विच दिसंबर माह में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल का दौरा करेगी तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल दौरे पर आएंगे। इसको लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है। इसे लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले महीने उत्तर बंगाल के दौरे पर आ सकती हैं। मुख्यमंत्री का उत्तर बंगाल दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अगले वर्ष देश में लोकसभा चुनाव होना है और इसके लिए काली पूजा के बाद से ही राजनीतिक दल प्रचार मैदान में उतरने जा रहे हैं। इसी बीच, स्वयंसेवी संगठन अखिल भारतीय संस्कृत परिषद ने महानगर में गीता जयंती नाम से विशेष गीता पाठ सत्र आयोजित करने का फैसला किया है।
जानकारी के अनुसार, इस गीता पाठ सत्र में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, आयोजकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गीता जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है। 24 दिसंबर को महानगर में गीता जयंती कार्यक्रम का होगा आयोजन: गौरतलब है कि अखिल भारतीय संस्कृत परिषद यहां 24 दिसंबर को ”गीता जयंती” के अवसर पर ब्रिगेड में एक भव्य गीता पाठ कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के करीबी इस धार्मिक संगठन के मुताबिक, 24 दिसंबर को कम से कम एक लाख लोगों की आवाज से गीता पढ़ने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व द्वारका शंकराचार्य को भी आमंत्रण भेजा गया है। सनातन संस्कृति परिषद ने पीएम मोदी को किया आमंत्रित: इस संबंध में आयोजकों की ओर से बताया गया है कि 24 दिसंबर को गीता जयंती के अवसर पर तीन घंटे के इस कार्यक्रम में गीता के मुख्य पांच अध्यायों का पाठ किया जायेगा। इसका पाठ एक लाख एकत्रित स्वरों द्वारा किया जायेगा। हालांकि, इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है। गौरतलब है प्रधानमंत्री के आने के पहले ही राजनीति सरगर्मी तेज होनी शुरु हो गई है। वही राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल में दो अलग-अलग जिलों में प्रशासनिक बैठक करेंगी और उक्त जिलों में योजनाओं पर हुए कार्य की समीक्षा करेंगी, साथ ही मुख्यमंत्री इस दौरान कई नयी योजनाओं की घोषणा भी कर सकती हैं। चाय बागान के श्रमिकों से भी मिलेंगी सीएम:राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री वहां चाय बागान श्रमिकों से भी मुलाकात करेंगी और उन्हें जमीन का पट्टा प्रदान करेंगी। बताया जा रहा है कि सीएम उनके लिए नयी योजनाओं व सुविधाओं का एलान कर सकती हैं। लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। अब इस बात को लेकर उत्सुकता है कि मुख्यमंत्री पहाड़ दौरे से क्या घोषणाएं करती हैं। पहले पंचायत चुनाव और उसके बाद धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस को सफलता मिली है। राज्य सरकार की ओर से पहले ही धूपगुड़ी को उपमंडल घोषित किया गया है, इसलिए इस दौरे में कुछ और घोषणाएं होने की उम्मीद है अभी तक यात्रा की तारीख तय नहीं हुई: सूत्रों के मुताबिक, अभी तक यात्रा की तारीख तय नहीं हुई है. यह लगभग तय है कि दिसंबर की शुरुआत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल का दौरा करेंगी। मुख्यमंत्री पांच दिसंबर के बाद किसी भी दिन पहाड़ पर जा सकती हैं। राज्य सचिवालय ने मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल के इस दौरे के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को तैयारियां करने का निर्देश दे दिया है।सूत्रों के मुताबिक, प्रशासनिक हलके में गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर बंगाल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, इसलिए तृणमूल कांग्रेस इस बार अभी से ही उत्तर बंगाल की सीटों पर कब्जा करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पैर की चोट की वजह से मुख्यमंत्री लगभग दो महीने से किसी जिले के दौरे पर नहीं गयी हैं। संभवत: बीमारी के बाद मुख्यमंत्री का यह पहला जिला दौरा होगा। रिपोर्ट अशोक झा