लाखों की तस्करी की लकड़ी जब्त, जांच में जुटी वन विभाग

लाखों की तस्करी की लकड़ी जब्त, जांच में जुटी वन विभाग
सिलीगुड़ी: आमबाड़ी रेंज के वन कर्मियों ने सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के फूलबाड़ी में गुरुवार तड़के अभियान चलाकर लाखों रूपये की सागवान की लकड़ी से लदी लॉरी को जब्त किया है। इस मामले वन विभाग ने चालक को हिरासत में लिया है।
वन विभाग के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर फूलबाड़ी में अभियान चलाकर एक भूसा से लदी लॉरी को जांच के लिए रोका गया। जब लॉरी को बारीकी से जांच की गई तो भूसे की बोरियों की आड़ में सागवान की लकड़ी बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब तीन लाख रूपये आंकी गई है। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने लॉरी चालक से लकड़ी से संबंधित कागजात दिखाने को कहा। नहीं दिखा पाने पर लॉरी चालक को वन विभाग ने हिरासत में ले लिया। वन विभाग के पूछताछ पर चालक ने बताया कि लकड़ियों को सिलीगुड़ी से विधाननगर होते हुए बिहार ले जाया जा रहा था। वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गई है।@रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button