नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित: एसपी सिंह बघेल

गिनाए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल के 9 प्रमुख आधार

*नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल*
**************
वाराणसी 1 जून :- बीते 9 सालों में देश ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास देखा। देश के सभी नागरिक इस अभूतपूर्व विकास के साक्षी रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है एवं विश्व को मार्ग दिखा रहा है।
उक्त बातें केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार एस पी सिंह बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।
केंद्रीय राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल ने कहा कि विगत 9 वर्षों में हमारी सरकार द्वारा न केवल वंचित, शोषित लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया है आज दुनिया के बड़े बड़े अर्थशास्त्री, विश्लेषक, विचारक सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि 21वीं सदी भारत की सदी है आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के 9 साल के 9 प्रमुख आधार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छाशक्ति, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर जीरो टोलरेंस, नीतिगत पहल साहसिक निर्णय तथा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा है।
उन्होंने कहा कि आज भारत माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है विकास की यह अभूतपूर्व यात्रा आदरणीय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण संभव हुई है।
उन्होंने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि भारत अपने स्वतंत्रता के अमृत काल में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अमृत काल के सभी लक्ष्यों की प्राप्ति हो रही है यदि आज हमारा देश विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है तो इसका कारण बीते 9 वर्षों में समग्र दृष्टिकोण से तैयार किया गया मजबूत आधार है।
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं जिन्होंने विकासवाद को मुख्यधारा में ला दिया है भारतीय राजनीतिक पटल पर उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि अब राजनीति सेवा की होनी चाहिए, परफारमेंस की होनी चाहिए, नीतिगत बदलावों की होनी चाहिए, रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि 2014 में पदभार संभालने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी जी ने हर नीति में “भारत प्रथम” के संकल्प को स्थापित किया है इन 9 वर्षों में सर्वांगीण, सर्व समावेशी, सर्व स्पर्शी विकास ने यह सुनिश्चित किया है कि इस विकास यात्रा में कोई व्यक्ति, कोई वर्ग, कोई भूभाग और देश का कोई कोना पीछे छूटना नहीं चाहिए।
केंद्रीय राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल ने कहा कि शताब्दी का सबसे बड़ा आविष्कार वैक्सीन है जबकि सबसे घटिया बयान अखिलेश यादव का रहा कि उन्होंने इसे भाजपा की वैक्सीन बताया था। कोरोना काल में 220 करोड़ देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन लगाई गई। इन 9 वर्षों में 3.5 करोड़ से ज्यादा परिवारों को पक्का घर दिलवाया गया। 11.72 करोड़ इज्जत घरों का निर्माण कर देश की मां, बेटियों की इज्जत, सुरक्षा और स्वाभिमान बढ़ाया गया। नल से जल योजना के तहत 12 करोड़ घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया। देश की माता एवं बहनों को धुएं से होने वाली बीमारियों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9.6 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया। विश्व का सबसे बड़ा स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम “आयुष्मान भारत” के तहत 5 लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई। देश के 9300 से अधिक जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराई गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6000 सम्मान राशि के रूप में उनके खातों तक पहुंचाई गई। उच्च शिक्षा में आर्थिक आधार पर 10% ईडब्ल्यूएस कोटा लागू करके आरक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि सन 1947 से 2014 के पहले तक देश में 74 एयरपोर्ट थे जबकि पीएम मोदी के नेतृत्व में मात्र 9 वर्ष में ही 74 नए एयरपोर्ट बनाए गए। रिकॉर्ड टाइम में 9 साल में 53868 किलोमीटर से ज्यादा नेशनल हाईवे पर सड़के बनाई गई, जबकि 1947 से 2014 के पहले तक 91287 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनी थी। 2014 के पहले एक भी वाटर वे नहीं था जबकि 9 सालों में 111 वाटर वे बनाए गए। 2014 तक वर्ल्ड क्लास ट्रेनें एक भी नहीं थी जबकि 9 वर्ष में 21 विश्व स्तरीय (वंदे भारत) बनाई गई। 2014 तक 5 शहरों में मेट्रो चलाई गई जबकि पिछले 9 वर्षों में 15 शहरों में मेट्रो चलाई गई। एम्स के मामले में उन्होंने कहा कि 2014 तक देश में 7 एम्स थे जबकि पिछले 9 वर्षों में 15 नए एम्स बने। 2014 तक देश में मेडिकल कॉलेज की संख्या 641 था जबकि पिछले 9 वर्षों में 700 नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए। उन्होंने कहा कि 2014 तक 82466 मेडिकल सीटें थी जबकि पिछले 9 साल में नई 69663 सीटें बढ़ाई गई। देश में 2014 तक 16 आईआईटी थे जबकि पिछले 9 वर्षों में 7 नए आईआईटी बनाए गए। 2014 तक आईआईएम की संख्या 13 थी जबकि पिछले 9 वर्षों में 7 नए आईआईएम बनाए गए। इसी तरह 2014 तक देश में विश्वविद्यालयों की संख्या 723 थी जबकि पिछले 9 वर्षों में 390 नए विश्वविद्यालय बनाए गए। देश में विश्व का पहला लिक्विड नैनो यूरिया प्लांट लगाया गया। सरयू नहर परियोजना, बोगीबील ब्रिज, कोसी रेल महासेतु, कोल्लम बाइपास केरल की योजनाएं जो कि पूर्ववर्ती सरकारों ने अधूरी छोड़ी थी, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटल क्रांति आई। बीमा, पेंशन, सब्सिडी, स्कॉलरशिप जैसी सहायता सीधे खाते में भेजी जा रही हैं। आत्मनिर्भर भारत के तहत आज भारत 5G टेक्नोलॉजी खुद बनाता है। मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में दुनिया को पीछे छोड़ दिया है। सस्ते इंटरनेट से गरीब को सशक्त किया है।डिजिटल लेनदेन से छोटे व्यापारियों को आगे बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 2014 तक दसवें नंबर पर थी जबकि 2022 तक यह पांचवें नंबर पर आ गई। इज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत 2014 में 142 नंबर पर था जबकि 2022 में 63 नंबर पर पहुंच गया। मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में 2014 में 12वें स्थान पर था जबकि 2022 में यह दूसरे स्थान पर पहुंच गया इसी प्रकार ऑटोमोबाइल उत्पादन 2014 तक सातवें स्थान पर रहा जबकि 2022 तक यह तीसरे स्थान पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि विकास के साथ साथ विरासत को भी समृद्ध किया गया। जिसमें बुद्ध सर्किट, सोमनाथ मंदिर, केदारनाथ धाम, महाकाल कारीडोर, करतारपुर साहिब कॉरिडोर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर आदि का दिव्य और भव्य निर्माण हुआ। अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर भव्य मंदिर का निर्माण का कार्य प्रगति पर है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता करने का गौरव हासिल हुआ।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र काशी की बात करें तो यहां पर अभूतपूर्व विकास हुआ है जिसके तहत् 17832 करोड़ की परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है जबकि 12475 करोड़ की परियोजनाएं निर्माणाधीन है। इन योजनाओं में विश्वनाथ कॉरिडोर, गैस पाइपलाइन, एक्सप्रेस वे,रिंग रोड, वाटर वे, हाईवे, रोपवे, मल्टी मॉडल टर्मिनल अंतर्राष्ट्रीय रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, गौ आश्रय केंद्र, वाराणसी से उज्जैन के लिए महाकाल ट्रेन, व्यापार संवर्धन केंद्र (TFC), बनारस और कैंट रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण, स्मार्ट सिटी के तहत घाटों एवं गलियों का सौंदर्यीकरण, कैंसर हॉस्पिटल का आधुनिकीकरण आदि कार्यों में से अधिकतम कार्य पूर्ण हो चुके हैं कुछ पर निर्माण कार्य जारी है।
*प्रेसवार्ता में इन लोंगो की उपस्थिति रही*
****************प्रेस वार्ता में विशिष्ट अतिथि कैलाश सोनी(राज्यसभा सांसद), महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विधायक नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, सुनील पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, शैलेन्द्र मिश्रा, शिवानंद राय प्रमुख रुप से उपस्थित रहे

Back to top button