बालासोर रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 288, घायल 801
रेलमंत्री घटनास्थल का दौरा किए बोले स्वयंसेवी संस्थाएं लोगों की मदद में जुटी है 900 यूनिट रक्त संग्रह
नईदिल्ली। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम में हुए ट्रेन हादसों में अबतक 288 लोग मारे गए तो वहीं 801 के करीब घायल हैं। यह हादसा भारत में आजादी के बाद से हुए घातक ट्रेन हादसों में से एक है। यह हादसा कितना घातक था इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि रेल की पटरी सीधे ट्रेन की फर्श को चीरते हुए अंदर घुस गई। आर्मी और एनडीआरएफ के जवान रेस्क्यू कार्य में जुटे हैं। बोगियों में फंसे हुए लोगों की तलाश भी जारी है। घटना शुक्रवार की शाम की है, जब कोलकाता से चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इसी बीच यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (दुरंतो) वहां आ गई और कोरोमंडल से टकराकर पलट गई। इस टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हो गई, जिसमें ट्रेन का इंजन बोगी के ऊपर चढ़ गया।
बालासोर के बहानागा में ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 पहुंच गई है। थोड़ी देर में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव घायलों से मिले। उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि बालेश्वर के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों की ओर से 900 यूनिट रक्त संग्रह कर दिया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा यह बहुत बड़ी दुर्घटना है। सभी दिवंगत आत्माओं के लिए हम प्रार्थना करते हैं। कल रात से रेलवे की टीम, NDRF, SDRF बचाव कार्य में जुटी है। जिनके परिवार के सदस्यों की इस हादसे में मृत्यु हो गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी। रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था, जांच कमेटी का भी गठन किया गया है।
*Casualty List of accident at BNBR on 2.6.23 at 19hrs.*
( _Report till 2 pm/ 03.06.23_)
Total Casualties – *1091*
• Death – *288*
• Grievous Inj – *056*
• Simple Inj – *747*
____________
Latest *1091*
CHD-1/BBS