ओडिशा बालासोर हादसे के बाद ट्रैक से गुजरी पहली ट्रेन, रेल मंत्री ने हाथ जोड़ की प्रार्थना

कटक। ओडिशा बालासोर हादसे के बाद ट्रैक से गुजरी पहली ट्रेन, रेल मंत्री ने हाथ जोड़ की प्रार्थना। ओडिशा के बालासोर में दुर्घटना प्रभावित खंड से भीषण हादसे के 51 घंटे बाद रविवार की रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर पहली ट्रेन रवाना हुई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मालगाड़ी को रवाना किया. रेल मंत्री ने ट्वीट किया, “क्षतिग्रस्त डाउन लाइन पूरी तरह ठीक हो गई है. खंड से पहली ट्रेन रवाना हुई।” इसके कुछ देर बाद उन्होंने ट्वीट करके बताया कि लाइन पर भी ट्रेन की आवाजाही शुरू हो गई है. घंटों बाद रवाना हुई पहली ट्रेन का वीडियो भी सामने आया। वीडियो में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी खड़े नजर आए। बाहानगा रेलवे स्टेशन से होते हुए जैसे ही ट्रेन गुजरती है, रेल मंत्री हाथ हिलाकर अभिवादन करते हैं। इसके बाद वह हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए नजर आते हैं।

Back to top button