नोएडा में फैशन शो के दौरान लाइटिंग ट्रस्ट गिरने से एक मॉडल की मौत

फैशन शो के दौरान लाइटिंग ट्रस्ट गिरने से एक मॉडल की मौत

नोएडा -सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के फिल्म सिटी में फैशन शो के दौरान लाइटिंग ट्रस्ट गिरने से एक 24 साल की मॉडल की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक युवक भी घायल हो गया। घायल युवक का कैलाश अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने युवती के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में स्टूडियो मैनेजर, शो के आयोजक और लाइटिंग ट्रस्ट लगाने वाले ठेकेदार को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हादसे के बाद फैशन शो तुरंत बंद करा दिया गया। जिस समय हादसा हुआ स्टूडियो परिसर में 30 से अधिक लोग थे।

एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि रविवार को फिल्म सिटी में एक कंपनी के लक्ष्मी स्टूडियो में ऑल इंडिया रनवे के नाम से फैशन शो का आयोजन किया जा रहा था। इसमें यूपी के कई जिलों के अलावा दिल्ली की भी मॉडल हिस्सा ले रही थीं। शो के दौरान ही दोपहर 1:30 मिनट पर लोहे का जालनुमा खम्बा एक मॉडल वंशिका चोपडा के ऊपर गिर गया। लाइटिंग ट्रस्ट गिरने से घायल हुई वंशिका की मौके पर ही मौत हो गई। वंशिका के पीछे खड़ा आगरा का एक युवक बॉबी राज भी लाइटिंग ट्रस्ट की चपेट में आने से घायल हो गया। बॉबी को उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई है। स्टूडियो प्रबंधन की ओर से सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मृतका के भाई समेत परिवार के अन्य सदस्यों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। तहरीर मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के संबंध में फैशन शो के आयोजक, स्टूडियो मैनेजर, लाइटिंग ट्रस्ट लगाने वाले ठेकेदार आदि से पूछताछ की जा रही है। वंशिका ग्रेटर नोएडा वेस्ट की दिव्यांश फ्लोरा हाउसिंग सोसाइटी में रहती थीं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और लोग शोर मचाते हुए बाहर निकले। पुलिस मामले में पूछताछ और जांच कर रही है।

Back to top button