टवीटर पर 4 पन्ने का सुसाइड नोट डालकर की आत्महत्या; घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल

 

वाराणसी। 28 साल का कोई जवान लड़का, अपनी परम मित्र (भविष्य की पत्नी) और उसके परिजनों द्वारा अपमानित होने और शादी की बात टूटने के बाद आत्महत्या कर ले यह बहुत गलत है मगर शनिवार, 10 जून 2023 की शाम 5.11 पर, वाराणसी के महमूरगंज में बैंक आफ इंडिया के पास, आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी में कार्यरत सत्यम सागर चौरसिया ने अपने कार्यालय में जहर खाने के साथ ही 4 पन्ने का सुसाइड नोट लिख कर ट्विटर पर डाल दिया।https://twitter.com/schaurasia872/status/1667497207472472069?s=20
सत्यम ने लिखा कि “हमेशा लड़के ही गलत नहीं होते”.. अपनी आत्महत्या के लिए अपनी मित्र वैशाली और उसके माता-पिता एवं दीदी-जीजा को दोषी बताते हुए उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की माँग की ताकि फिर से कोई लड़की किसी लड़के की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं कर सके। सत्यम ने आगे लिखा कि वैशाली के साथ उसका 10 साल का गहरा रिश्ता था और इसको सिद्ध करने के लिए उसके मोबाइल में, वैशाली के साथ लम्बी लम्बी चैट और तमाम फोटो के रूप में ढेरों सबूत पुलिस को जाँच में मिल जाएंगे।

सत्यम सागर चौरसिया ने इस सुसाइड नोट में अपने माता-पिता और 2 शादीशुदा बहनों से माफी माँगी। अपने सभी मित्रों, रिश्तेदारों और आफिस के बॉस से माफी माँगी। अपने घर पर ट्यूशन पढ़ने वाली 2 बच्चियों से माफी माँगी और आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली अपनी परम मित्र वैशाली मौर्या और उसके परिजनों को जेल भेजकर न्याय दिलाने की जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन-सरकार और ‘सत्या फाउंडेशन’ के “प्रिय चेतन उपाध्याय सर” के ऊपर डाल कर, बी.एच.यू. अस्पताल की इमरजेंसी में, शनिवार की शाम 7.34 पर चिर निद्रा में विलीन हो गए। इसके बाद अगले दिन 11.6.23 को शव का पोस्टमार्टम हुआ और रविवार को ही देर रात मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार हुआ।

मामला 3 थानों से जुड़ा है:-
सत्यम ने महमूरगंज के जिस कार्यालय में आत्महत्या की, वह सिगरा थाना क्षेत्र में आता है। सत्यम का निवास स्थान वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में आता है। जबकि मामले की कथित अभियुक्त वैशाली मौर्या और उसके परिजनों का घर चेतगंज थाना क्षेत्र में आता है।

सभी की जुबान पर बस एक ही सवाल :-
रविवार की रात, मणिकर्णिका घाट पर, बनारस के जैतपुरा थाना अंतर्गत ईश्वरगंगी मोहल्ले में रहने वाले सत्यम सागर चौरसिया के दाह संस्कार में आये हुए सभी परिजनों, रिश्तेदारों और मित्रों की जुबान पर बस एक ही सवाल था कि क्या सत्यम को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली उसकी गर्लफ्रेंड और उसके परिजनों को सजा मिलेगी ? इसी बीच किसी ने कहा कि अगर किसी लड़की ने लड़के के खिलाफ सुसाइड नोट छोड़कर आत्महत्या की होती तो पुलिस वाले 2 घंटे में लड़के को गिरफ्तार करके जेल भेज देते मगर चूँकि मामला एक लड़के की मौत से जुड़ा है, इसलिए लड़की वालों से अभी तक कोई पूछताछ भी नहीं हुई जबकि सत्यम ने अपने टवीटर पर सुसाइड नोट https://twitter.com/schaurasia872/status/1667497207472472069?s=20
में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक (वाराणसी जोन), वाराणसी पुलिस को भी टैग किया है और 4 पन्ने के सुसाइड नोट में साफ़-साफ़ लिखा है कि उसकी आत्महत्या के लिए उसकी दोस्त वैशाली मौर्या, उसके पिता श्री महावीर मौर्या (मुन्ना), माँ श्रीमती साधना मौर्या, वैशाली की बड़ी बहन श्रीमती सोनाली मौर्या और जीजा श्री आदित्य मौर्या सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।

 

Back to top button